मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली सफेद रंग की वेशभूषा क्या है?
(A) बुर्का
(B) तिलका
(C) पेसवाज
(D) दुपट्टा
कजली तीज के दिन किस वृक्ष की पूजा होती है?
(A) नीम के वृक्ष की
(B) पीपल के वृक्ष की
(C) खेजड़ी के वृक्ष की
(D) बरगद के वृक्ष की
राजस्थान में बड़ा बाग छतरिया कहां है?
(A) जयपुर में
(B) मेवाड़ में
(C) बीकानेर में
(D) जैसलमेर में
गोबर के कंण्डो से होली कहां खेली जाती थी?
(A) गलियाकोट (डूंगरपुर)
(B) केकड़ी (अजमेर)
(C) श्री महावीर जी (करौली)
(D) शेखावाटी
आमेर में शिला देवी का मंदिर किसने बनवाया?
(A) सवाई जयसिंह - I द्वारा
(B) भगवान दास द्वारा
(C) मान सिंह द्वारा
(D) अम्बा मीणा द्वारा
. निम्न लिखित में से सत्य कथन है ?
1. आदिवासी महिलाओं के घाघरे की छिंट - रेनसाई
2. आदिवासी महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली साड़ी - जामसाई
3. आदिवासी महिलाओं का घाघरा- नांदणा
(A) केवल 1
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1,2 और 3
"कीलियो- बोरियों" नृत्य का आयोजन कब होता है?
(A) त्योहारों पर अवसर पर
(B) विवाह के अवसर पर
(C) जमाई के प्रथम ससुराल आवागमन पर
(D) बारात के विदाई के अवसर पर
राजस्थान में भूमिज शैली का सबसे पुराना मंदिर "सेवाड़ी का जैन मंदिर" कोनसे जिले स्थित हैं?
(A) पाली में
(B) जालौर में
(C) सिरोही में
(D) राजसमंद में
राजस्थान में पंचायती राज विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1947
(D) 1951
1. राजस्थान पंचायत अधिनियम वर्ष 1953 में लागू किया गया था। राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953 केवल पंचायतों से सम्बन्धित था, राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद् अधिनियम 1959 पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों से सम्बन्धित था।
2. बीकानेर सन् 1928 में पहली देशी रियासत बनी जहाँ ग्राम पंचायत अधिनियम बनाया गया। राजस्थान पंचायतराज विभाग की स्थापना सन् 1949 में हुई थी।
राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
(A) 35 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 45 वर्ष
Get the Examsbook Prep App Today