निम्नलिखित में से किसी संविधान (संशोधन) अधिनियम में एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाने संबंधी प्रावधान किया गया है।
(A) चौथा संशोधन में
(B) सातवां संशोधन में
(C) ग्यारहवां संशोधन में
(D) चौबीसवां संशोधन में
संविधान के अनुच्छेद 156 के उपबंध है कि राज्यपाल अपने पदग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। इससे निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है।
( 1 ) किसी राज्यपाल को उसकी पदावधि पूरी होने से पूर्व पद से नहीं हटाया जा सकता।
( 2 ) कोई राज्यपाल पाँच वर्ष की अवधि के बाद अपने पद पर बना नहीं रह सकता।
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 ( दोनों )
(D) दोनों ही नहीं
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ........... में आरम्भ की गई?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) हिमाचल
(D) आंध्रप्रदेश
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
5. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
6. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वोंनिहित है।
7. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
8. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
पंचायती राज त्रिसोपान प्रणाली का प्राथमिक भाग है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला स्तर पंचायत
(C) इनमे से कोई नही
(D) पंचायत स्तर समिति
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
राज्य मंत्रिपरिषद का गठन कौन करता है?
(A) लोकसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौनसी शक्ति निहित नहीं है।
(A) विधानसभा को स्थगित करने की
(B) विधानसभा के सत्रावसान की
(C) विधानसभा को आहूत करने की
(D) विधानसभा का विघटन करने की
राष्ट्रपति शासन में राज्य का प्रमुख शासन संचालक कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) संसद
राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन लोकसभा अध्यक्ष भी रहे है |
(A) बलिराम भगत
(B) कल्याण सिंह
(C) अंशुमान सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल
एम.एम. पुंछी आयोग ने किसके द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग के प्रावधान की सिफारिश की है?
(A) राज्य - विधानमंडल
(B) संसद
(C) राज्यसभा
(D) राज्य विधानमंडल एवं राज्यसभा
किस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सदस्य संख्या 23 से बढ़ाकर 25 कर दी गई?
(A) चतुर्थ लोकसभा चुनाव
(B) पंचम लोकसभा चुनाव
(C) षष्ठम लोकसभा चुनाव
(D) सप्तम लोकसभा चुनाव
Get the Examsbook Prep App Today