Get Started

शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर

11 months ago 17.2K Views
Q :  

वर्तमान में महिला शिक्षण विहार कार्यक्रम राज्य के किस जिले में संचालित है ? 

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) जैसलमेर

(D) झालावाड़

Correct Answer : D
Explanation :
वर्तमान में यह शिक्षण विहार कार्यक्रम झालावाड़ जिले में संचालित है। वर्ष 2018 2019 मेंं 98 महिलाओं का पंजीकरण किया गया तथा 24 लाख 85 हजार खर्च किए गए।



Q :  

वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहा है ? 

(A) 3.16 %

(B) 3.77%

(C) 4.16 %

(D) 5.45 %

Correct Answer : B
Explanation :
अनंतिम खातों में 2019-20 के लिए भारत सरकार का सकल राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 3.77 प्रतिशत है, जो आरई (जीडीपी का 3.8 प्रतिशत) से सकल घरेलू उत्पाद का 0.8 प्रतिशत और बीई (3.3) से लगभग 1.3 प्रतिशत अधिक है। जीडीपी का प्रतिशत)।



Q :  

G.S.T दरों के निर्धारण के उद्देश्य से सेवाओं के वर्गीकरण हेतु किस कोड का प्रयोग किया जाता हैं ?

(A) QR कोड

(B) GSTN कोड

(C) NAFA कोड

(D) S.A.C कोड

Correct Answer : D

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?

ग्रामीण                   शहरी

(A) 67.3 % - 76.2 %

(B) 71.7 % - 78.5 %

(C) 61.4 % - 79.7 %

(D) 64.8 % - 72.5 %

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है। पुरुष साक्षरता दर 79.19% थी जबकि महिला साक्षरता दर 52.12% थी। राजस्थान की ग्रामीण साक्षरता दर 61.44% थी।



Q :  

परम्परागत कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) सिंचाई के लिए परम्परागत विधियों को अपनाना।

(B) जैविक खेती को प्रोत्साहित करना।

(C) वर्षा जल के संरक्षण की - तकनीक को अपनाना।

(D) कृषि में यांत्रिक विधियों के प्रयोग को कम करना

Correct Answer : B
Explanation :
2015 में शुरू की गई परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई), केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस), सतत कृषि पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमएसए) के तहत मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन (एसएचएम) का एक विस्तारित घटक है। पीकेवीवाई का उद्देश्य जैविक खेती को समर्थन और बढ़ावा देना है, जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।



Q :  

निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित सही है ?  
 ( 1 ) बच्चों का लिंगानुपात -888
 ( 2 ) महिला साक्षरता का प्रतिशत - 52.1
 ( 3 ) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत –16.9
 ( 4 ) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत - 25.1

(A) 1 और 2 सही

(B) 3 और 4 सही

(C) 1 , 2 और 3 सही

(D) 2 , 3 और 4 सही

Correct Answer : A

Q :  

संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार , राजस्थान का मुख्यमंत्री होता है।

(A) निर्वाचित

(B) चयनित

(C) मनोनीत

(D) नियुक्त

Correct Answer : D

Q :  

राज्य महाधिवक्ता व राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है। 

(A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) विधानसभाध्यक्ष

Correct Answer : B

Q :  

निम्नांकित में कौनसा अधिकार राज्यपाल को नहीं है। 

(A) मुख्यमंत्री की नियुक्ति

(B) मुख्यमंत्री की सलाह से अन्य मंत्रियों की नियुक्तियां

(C) राज्य की कार्यपालिका की शक्ति सीमा में किसी भी दोषसिद्ध व्यक्ति के दण्ड को क्षमा करना

(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति

Correct Answer : D
Explanation :
राज्यपाल के पास राष्ट्रपति जैसी आपातकालीन शक्तियां नहीं हैं। अनुच्छेद 161, राज्यपालों को क्षमा, आदि प्रदान करने और कुछ मामलों में सजा को निलंबित करने, हटाने या परिवर्तित करने की शक्ति प्रदान करता है।



Q :  

अनुच्छेद 154 में उल्लेख है कि राज्यपाल अपने कार्यकारी अधिकारों का प्रयोग सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से कर सकता है । यहाँ “अधीनस्थ” शब्द में कौन शामिल है । 

(A) सभी मंत्री और मुख्यमंत्री

(B) मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री

(C) केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

(D) केवल कैबिनेट मंत्री

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर अनुच्छेद 154 है। राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और भारत के संविधान (अनुच्छेद 154) के अनुसार उसके द्वारा या तो प्रत्यक्ष या उसके अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से प्रयोग की जाएगी।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today