वर्तमान में महिला शिक्षण विहार कार्यक्रम राज्य के किस जिले में संचालित है ?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) झालावाड़
वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहा है ?
(A) 3.16 %
(B) 3.77%
(C) 4.16 %
(D) 5.45 %
G.S.T दरों के निर्धारण के उद्देश्य से सेवाओं के वर्गीकरण हेतु किस कोड का प्रयोग किया जाता हैं ?
(A) QR कोड
(B) GSTN कोड
(C) NAFA कोड
(D) S.A.C कोड
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?
ग्रामीण शहरी
(A) 67.3 % - 76.2 %
(B) 71.7 % - 78.5 %
(C) 61.4 % - 79.7 %
(D) 64.8 % - 72.5 %
परम्परागत कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) सिंचाई के लिए परम्परागत विधियों को अपनाना।
(B) जैविक खेती को प्रोत्साहित करना।
(C) वर्षा जल के संरक्षण की - तकनीक को अपनाना।
(D) कृषि में यांत्रिक विधियों के प्रयोग को कम करना
निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित सही है ?
( 1 ) बच्चों का लिंगानुपात -888
( 2 ) महिला साक्षरता का प्रतिशत - 52.1
( 3 ) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत –16.9
( 4 ) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत - 25.1
(A) 1 और 2 सही
(B) 3 और 4 सही
(C) 1 , 2 और 3 सही
(D) 2 , 3 और 4 सही
संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार , राजस्थान का मुख्यमंत्री होता है।
(A) निर्वाचित
(B) चयनित
(C) मनोनीत
(D) नियुक्त
राज्य महाधिवक्ता व राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है।
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) विधानसभाध्यक्ष
निम्नांकित में कौनसा अधिकार राज्यपाल को नहीं है।
(A) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
(B) मुख्यमंत्री की सलाह से अन्य मंत्रियों की नियुक्तियां
(C) राज्य की कार्यपालिका की शक्ति सीमा में किसी भी दोषसिद्ध व्यक्ति के दण्ड को क्षमा करना
(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद 154 में उल्लेख है कि राज्यपाल अपने कार्यकारी अधिकारों का प्रयोग सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से कर सकता है । यहाँ “अधीनस्थ” शब्द में कौन शामिल है ।
(A) सभी मंत्री और मुख्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री
(C) केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री
(D) केवल कैबिनेट मंत्री
Get the Examsbook Prep App Today