राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है?
(A) रीको
(B) राजफैड
(C) राजसीको
(D) आर.एफ.सी.
राजस्थान की प्रथम ध्रुपद गायिका कौन थी
(A) राजकुमारी तैंलग
(B) वीणा सहारण
(C) नम्रता भट्ट
(D) मधुभट्ट तैलंग
'मुर्दों का टीला' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) शम्भूदयाल सक्सेना
(C) रांगेय राघव
(D) हरिवंश राय बच्चन
राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य सर्वप्रथम ( 1871 ई. ) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है?
(A) बी.बी. लाल
(B) ए . कनिंघम
(C) ए.सी.एल. कार्लाइल
(D) एच.डी.सांकलिया
चावाडों का सबसे प्राचीन राज्य कौनसा था?
(A) जैसलमेर
(B) मेवात
(C) बीकानेर
(D) भीनमाल
अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित बड़ी देग किस मुगल सम्राट द्वारा भेंट की गई ?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं ?
लोक सन्त जन्म वर्ष
(A) सन्त जसनाथ जी - 1482 ई.
(B) संत चरणदास जी -1503 ई.
(C) मीरा -1498ई.
(D) दादू दयाल - 1544 ई.
चंपाकली आभूषण पहना जाता है?
(A) पैरों में
(B) गले में
(C) हाथों में
(D) सिर पर
कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं ?
पर्यटन स्थल जिला
(A) खामखाह के तीन दरवाजे -अजमेर
(B) बूढातीत का सूर्य मंदिर -कोटा
(C) विरात्रा माता मंदिर -बाडमेर
(D) बांकर माता गढ़ मंदिर -जोधपुर
राजस्थान की एकमात्र कौनसी रियासत थी जहाँ उत्तराधिकारी शुल्क नहीं लिया जाता था ?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Get the Examsbook Prep App Today