Get Started

शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर

10 months ago 16.8K Views
Q :  

राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है? 

(A) रीको

(B) राजफैड

(C) राजसीको

(D) आर.एफ.सी.

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम है। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड, जिसे रीको के नाम से जाना जाता है, राजस्थान सरकार की एक प्रमुख एजेंसी है। जिसने राजस्थान के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1980 में RSIMDC RIICO और RSMDC में विभाजित हो गया।



Q :  

राजस्थान की प्रथम ध्रुपद गायिका कौन थी

(A) राजकुमारी तैंलग

(B) वीणा सहारण

(C) नम्रता भट्ट

(D) मधुभट्ट तैलंग

Correct Answer : D

Q :  

'मुर्दों का टीला' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) शम्भूदयाल सक्सेना

(C) रांगेय राघव

(D) हरिवंश राय बच्चन

Correct Answer : C
Explanation :
प्रसिद्ध उपन्यासकार राघे राघव ने 'मुरदो-का-टीला' उपन्यास में मोहन-जो-दोरो सभ्यता की दुनिया का चित्रण किया है।



Q :  

राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य सर्वप्रथम ( 1871 ई. ) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है?

(A) बी.बी. लाल

(B) ए . कनिंघम

(C) ए.सी.एल. कार्लाइल

(D) एच.डी.सांकलिया

Correct Answer : C

Q :  

चावाडों का सबसे प्राचीन राज्य कौनसा था? 

(A) जैसलमेर

(B) मेवात

(C) बीकानेर

(D) भीनमाल

Correct Answer : D

Q :  

अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित बड़ी देग किस मुगल सम्राट द्वारा भेंट की गई ? 

(A) शाहजहाँ

(B) अकबर

(C) हुमायूँ

(D) जहाँगीर

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं ?

लोक सन्त          जन्म वर्ष

(A) सन्त जसनाथ जी - 1482 ई.

(B) संत चरणदास जी -1503 ई.

(C) मीरा -1498ई.

(D) दादू दयाल - 1544 ई.

Correct Answer : B

Q :  

चंपाकली आभूषण पहना जाता है?

(A) पैरों में

(B) गले में

(C) हाथों में

(D) सिर पर

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा कूट सुमेलित नहीं हैं ?

पर्यटन स्थल              जिला

(A) खामखाह के तीन दरवाजे -अजमेर

(B) बूढातीत का सूर्य मंदिर -कोटा

(C) विरात्रा माता मंदिर -बाडमेर

(D) बांकर माता गढ़ मंदिर -जोधपुर

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान की एकमात्र कौनसी रियासत थी जहाँ उत्तराधिकारी शुल्क नहीं लिया जाता था ? 

(A) जैसलमेर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today