लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया गया?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) बलवंत राय मेहता
(C) पंडित नहरू
(D) विनोबा भावे
पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है?
(A) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
(B) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
(C) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन
(D) इनमे कोई नहीं
पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
2 अक्टुम्बर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहा पर किया गया?
(A) नागौर-राजस्थान
(B) राजमुंदरी-आंध्रप्रदेश
(C) जूनागढ़ - हिमाचल
(D) बीकानेर -राजस्थान
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
भारत सरकार द्वारा सामुदायिक विकास योजना की शुरुआत की गई?
(A) 6 अक्टुम्बर 1953
(B) 2 अक्टुम्बर 1953
(C) 2 अक्टुम्बर 1954
(D) 6 अक्टुम्बर 1954
केसरपुरा , पाटन तथा तलवाड़ा प्रसिद्ध है ।
(A) जिप्सम के लिए
(B) चूना पत्थर के लिए
(C) रॉक फॉस्फेट के लिए
(D) तामड़ा के लिए
निम्नलिखित में से कौन भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण करता है?
(A) आर.बी.आई.
(B) सेबी
(C) वित्त मंत्रालय
(D) नीति आयोग
निम्नलिखित में से कौन - सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?
(A) सम्पत्ति कर
(B) भू सम्पत्ति कर
(C) निगम कर
(D) मनोरंजन कर
दिसम्बर , 2020 तक राज्य में कितने मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं ?
(A) 21836 मेगावॉट
(B) 6,002 मेगावॉट
(C) 4,002 मेगावॉट
(D) 4,800 मेगावॉट
खसरा - रूबेला अभियान के तहत कितनी आयु तक बच्चों का टीकाकरण किया जाता है ?
(A) 9 माह से 12 वर्ष तक के बच्चों का
(B) 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का
(C) 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों का
(D) 9 माह से 12 वर्ष तक के बच्चों का
राज्य में कुल कितने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच कार्यरत हैं ?
(A) 34
(B) 32
(C) 37
(D) 41
Get the Examsbook Prep App Today