रियासती सचिवालय की स्थापना कब की गई ?
(A) 5 जुलाई, 1947
(B) 12 सितम्बर, 1947
(C) 2 दिसम्बर, 1947
(D) 4 नवम्बर, 1947
महाराज तख्त सिंह ( मारवाड़ ) के राज्यभिषेक के उत्सव में कौनसा पोलिटिकल एजेन्ट सम्मिलित हुआ ?
(A) अल्बेस
(B) रॉस
(C) लुडलो
(D) आक्टरलोनी
मध्य पाषाण कालीन पुरातात्विक स्थल राजस्थान में स्थित है?
(A) आहड
(B) बागोर
(C) गणेश्वर
(D) कालीबंगा
किस इतिहासकार ने चौहानों को ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना हैं ?
(A) डॉ. ओझा
(B) डॉ. दशरथ शर्मा
(C) डॉ. भण्डारकर
(D) कनिंघम
" चल फिर शाह की दरगाह" राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) सीकर
चरणदासी सम्प्रदायी की प्रधान पीठ कहाँ है ?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) अलवर
महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
(A) मत्स्य
(B) शूरसेन
(C) मगध
(D) A और B दोनों
राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) देवली छावनी
(B) नसीराबाद छावनी
(C) नीमच छावनी
(D) एनिनपुरा छावनी
अरावली का सर्वाधिक विस्तार राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
1. अरावली भारत के पश्चिमी भाग राजस्थान में स्थित एक पर्वतमाला है। जिसे राजस्थान में आडावाला पर्वत के नाम से भी जाना जाता है।
2. अरावली शृंखला और पहाड़ी क्षेत्र के प्रमुख जिले अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और टोंक का दक्षिण-पश्चिम फेला हुआ है।
3. जिसकी लंबाई 692 किलोमीटर (गुजरात में पालनपुर से दिल्ली तक) तथा औसत ऊँचाई - 600 मीटर हैं।
4. अरावली की सबसे ऊँची चोटी - गुरुशिखर (1722 मीटर) हैं।
5. अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक विस्तार उदयपुर जिले में है व सबसे कम विस्तार अजमेर जिले में है।
भगत भील आंदोलन के लिए कौन सा पठार प्रसिद्ध है ?
(A) मेसा का पठार पठार
(B) भोमट पठार
(C) भोराठ का पठार
(D) लसाडिया का पठार
1. भगत आंदोलन राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में फैला हुआ भोमट पठार पर हुआ था।
2. यह आंदोलन मुख्य रूप से भील जनजाति के किसानों द्वारा शुरू किया गया था।
3. सरजी भगत और गोविंद गुरु ने मिलकर शुरू किया था।
- सन् 1883 ई. में गोविंद गिरी ने सम्प सभा की स्थापना की, जिसका प्रथम अधिवेशन 1903 ई . में मानगढ़ की पहाड़ियों पर हुआ।
-1913 में, मानगढ़ की पहाड़ी पर एक सभा से घिरी अश्विन शुक्ल पूर्णिमा पर मेवाड़ भील वाहिनी ने गोलियां चलाईं , जिसमें 1500 से अधिक भील मारे गए।
- मेवाड़ भील कोर की स्थापना 1841 ई. में खैरवाड़ा में हुई थी।
4. यहां आज भी अश्विन शुक्ल पूर्णिमा मेला लगता है।
Get the Examsbook Prep App Today