Get Started

शीर्ष 100 भारतीय भूगोल जीके प्रश्न

8 months ago 9.4K Views
Q :  

भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Q :  

विश्व में सर्वाधिक टंगस्टन का उत्पादक देश कौनसा है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) भारत

(C) चीन

(D) अमेरिका

Correct Answer : C

Q :  

रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?

(A) धौलीगंगा और अलकनंदा

(B) नंदाकिनी और अलकनंदा

(C) मंदाकिनी और अलकनंदा

(D) भागीरथी और अलकनंदा

Correct Answer : C

Q :  

सरीसृप कौन से महाद्वीप में नहीं पाया जाता हैं ?

(A) अफ्रीका

(B) एशिया

(C) अंटार्कटिका

(D) यूरोप

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किस रूप में संसार की अधिकांश वर्षा होती है ?

(A) पर्वतीय वर्षा

(B) मानसूनी वर्षा

(C) संवहनीय वर्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

सालोंभर वर्षा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में होती है ?

(A) मानसूनी

(B) भूमध्यरेखीय

(C) टुण्ड्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?

(A) अफ्रीका

(B) अमेरिका

(C) एशिया

(D) यूरोप

Correct Answer : D

Q :  

पठारी महाद्वीप किस महाद्वीप को कहते हैं ?

(A) यूरोप

(B) अफ्रीका

(C) आस्ट्रेलिया

(D) एशिया

Correct Answer : B

Q :  

किस द्वीप को लेकर भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद है ?

(A) डेल्फ्ट द्वीप

(B) पम्बन द्वीप

(C) कच्चा तिवु द्वीप

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ?

(A) लैपीज

(B) डोलाइन

(C) स्टैलेग्माइट

(D) युवाल

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today