भारत के किस राज्य में कोयले का सबसे बड़ा भण्डार है?
(A) आंध्र—प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
प्रायद्वीप भारत की सबसे बड़ी नदी निम्न में से कौनसी है?
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
निम्नलिखित में से कौन—सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैगनींज का उत्पादन करता है?
(A) आन्ध्रप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
सरदार सरोवर बाँध निम्न में से किस नदी पर बनाया गया है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) माही
(D) चम्बल
1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।
2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।
3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।
4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।
5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।
6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।
7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।
भारत में कृषि सिंचाई की दृष्टि से सबसे लम्बी नहर कौनसी है?
(A) यमुना नहर
(B) सिरहंद नहर
(C) इंदिरा गांधी नहर
(D) अपर बारी दोआब नहर
प्रसिद्ध 'गिर' वन देश के कौनसे राज्य में स्थित है?
(A) मैसूर
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) कश्मीर
क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में सबसे अधिक वन —आच्छादन किस राज्य का है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशो के साथ लगती है?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2
गार्डन सिटी किस शहर को कहा जाता है?
(A) श्रीनगर
(B) मैसूर
(C) बैंगलूर
(D) लखनऊ
“आइची लक्ष्य” से संबंधित है ।
(A) प्रवाल भित्तियों का संरक्षण
(B) प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए
(C) जैव विविधता
(D) जलमयभूमि संरक्षण
Get the Examsbook Prep App Today