विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) टैगा
(B) स्टेपी
(C) प्रेयरी
(D) टुण्ड्रा
निम्न में से किस देश में दस्त-ए-काबिर मरुस्थल स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) सूडान
(C) जॉर्डन
(D) ईरान
पोर्ट ब्लेयर कहाँ स्थित है ?
(A) छोटा अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) उत्तरी अंडमान
निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन से सागर का तट नहीं है ?
(A) श्वेत सागर
(B) तस्मान सागर
(C) सारगैसो सागर
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर कौन सा है ?
(A) काला चीन सागर
(B) जापान सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) दक्षिणी चीन सागर
जवाई बाँध किस राज्य में है ?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
प्रसिद्ध नेक चंद रॉक गार्डन कहाँ स्थित है ?
(A) चंडीगढ़
(B) शिमला
(C) श्रीनगर
(D) जम्मू
1. प्रसिद्ध रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है।
2. भारत में पहला रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।
3. इसका निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद द्वारा किया गया था।
4. चंडीगढ़ का पहला रॉक गार्डन नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
5. यह सुखना झील के पास स्थित है।
भारत में लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) कटक
(D) पुरी
1. 11वीं शताब्दी में निर्मित लिंगराज मंदिर, भगवान शिव को समर्पित मंदिर है इसे भुवनेश्वर (ओडिशा) शहर का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है।
2. यह लाल पत्थर से निर्मित है जो कलिंग शैली की वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
3. विशाल परिसर में फैले इस मंदिर में 150 सहायक मंदिर हैं।
4. इसका निर्माण सोमवंशी राजा ययाति प्रथम (Yayati I) ने करवाया था।
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया
Get the Examsbook Prep App Today