ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ?
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है
निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?
(A) इयान फ्लेमिंग
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) स्टीफन हॉकिंग
(D) अलेक्जेंडर
'इबोला' क्या है ?
(A) कवक
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) वायरस
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ?
(A) पोलियो
(B) एच.टी.एल.वी.
(C) टी.एम.वी.
(D) एच.आई.वी.
हार्मोन्स, विकर से भिन्न है, क्योंकि?
(A) हार्मोन्स केवल जंतुओं में पाये जाते है
(B) हार्मोन्स केवल पौधों में पाये जाते है
(C) हार्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में प्रयुक्त नही होते
(D) हार्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में पूर्णतया प्रयुक्त हो जाते है
प्रकाश संश्लेषी समुद्री पादप कितनी गहराई तक पाये जाते है?
(A) 20-30 m
(B) 180-200 m
(C) 980-1000 m
(D) 1800-2000 m
वर्गीकरण में वर्गिकी के समूहों का सही आरोही पदानुक्रम कौनसा है?
(A) स्पीशीज-ऑर्डर-जीनस-फैमिली
(B) स्पीशीज-जीनस-फैमिली-ऑर्डर
(C) फैमिली-जीनस-स्पीशीज-ऑर्डर
(D) जीनस-फैमिली-स्पीशीज-ऑर्डर
गंगा के डॉल्फिन होते है?
(A) सरीसृप
(B) स्तनी
(C) अकशेरुकी
(D) मछलियाँ
ह्रद पेशियाँ होती है?
(A) अरेखित एवं ऐच्छिक
(B) रेखित एवं ऐच्छिक
(C) कम माइटोकॉन्ड्रियायुक्त
(D) स्वत: उत्पादित प्रेरणा द्वारा उत्तेजित या रेखित एवं अनैच्छिक
Get the Examsbook Prep App Today