निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है?
(A) शैवाल
(B) जीवाणु (बैक्टरिया)
(C) विषाणु (वायरस)
(D) कवक
मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं (R.B.C) का औसत जीवन काल होता है—
(A) 60 दिन
(B) 120 दिन
(C) 140 दिन
(D) 40 दिन
“किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?
(A) कूलम्ब का नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(D) ओम का नियम
परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है ?
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं
मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 206
(B) 212
(C) 200
(D) 202
मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?
(A) कोरॉयड
(B) कोंस
(C) कॉर्निया
(D) रौड्स
___________ रक्त के थक्के के लिए जिम्मेदार है।
(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) प्लेटलेट्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
किस दवा को एक चिंतारोधी दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) लेटेनोप्रोस्ट
(B) हाइड्रालेजिन
(C) वार्फरिन
(D) डायजेपैम
शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है?
(A) वसा से
(B) कार्बोहाइड्रेट्स से
(C) प्रोटीन से
(D) विटामिन से
यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
(A) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
(C) ताप में वृद्धि
(D) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
Get the Examsbook Prep App Today