अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते है?
(A) त्वचा से
(B) क्लोम से
(C) फेफड़ो से
(D) वातक तंत्र से
कीप कोशिकाओं की उपस्थिति किसका विशिष्ट लक्ष्ण है?
(A) गोलकृमियों
(B) स्पंजों
(C) मिट्टी के कृमियों
(D) जिह्रा कृमि
इनमें से किस जंतु में बाह्रा एवं अंत: कंकाल होता है?
(A) कॉकरोच
(B) केंचुआ
(C) मेंढ़क
(D) सर्प
लम्बे समय तक निकोटनिक अम्ल की कमी से हो सकने वाला रोग है?
(A) बेरी-बेरी
(B) पेलाग्रा
(C) स्कर्वी
(D) रक्तक्षीणता
मरुस्थलीय पौधों की जड़े लम्बी होती है, क्योंकि?
(A) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(B) जड़े पानी की तलाश में लम्बी होती है
(C) भूमि में पानी नही होता| अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है, जिससे वह लम्बी हो जाती है
(D) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढती है
प्याज के छिलके उतारने पर आंसू आते है, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है?
(A) सल्फोनिक अम्ल
(B) स्लफेनिक अम्ल
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) कार्बोलिक अम्ल
कृत्रिम प्रकाश?
(A) पर्णहरित नष्ट कर सकता है
(B) प्रकाश-संश्लेषण का कारण हो सकता है
(C) पर्णहरित का संश्लेषण कर सकता है
(D) प्रकाश-संश्लेषण का कारण नही हो सकता है
आर्थ्रोपोड़ा जंतुओं में हल्का नीला रुधिर किसके कारण हो सकता है?
(A) हीमोसायनिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) हीमिन
(D) पोरफाइरिन
निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नही है?
(A) गन्ना का
(B) अदरक
(C) आलू
(D) शकरकंद
सूक्ष्म जीवाणु को किसके द्वारा देखा जा सकता है?
(A) खाली आँख द्वारा
(B) कमपाउंड खुर्दबीन द्वारा
(C) हैंड लेंस द्वारा
(D) इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
Get the Examsbook Prep App Today