रोग ' एथलीट फुट' किसके कारण होता है
(A) प्रोटोजोआ
(B) वायरस
(C) जीवाणु
(D) कवक
रक्त है एक
(A) संयोजीऊतक
(B) उपकलाऊतक
(C) ऊपर के दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
जन्तु कोशिका के किस हिस्से को पावरहाउस कहा जाता है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) संपूर्ण सेल
(C) सेल वाल
(D) नाभिक
सर्वाधिक प्रोटीन किसमें पाया जाता है?
(A) चने
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) गेहूँ
निम्नलिखित में से कौन—सा मानव शरीर में संचार प्रणाली का हिस्सा नहीं है।
(A) ह्दय
(B) धमनियाँ
(C) रक्त
(D) स्नायु
कृत्रिम पेसमेकर का उपयोग शरीर के निम्नलिखित में से किस प्रभावित भाग को ठीक करने के लिए किया जाता है—
(A) ह्दय
(B) फेफड़े
(C) हड्डियाँ
(D) यकृत
________कोशिकाओे के भीतर छोटे अंग होते हैं जो भोजन से ऊर्जा देने की प्रक्रिया में शामिल होते है।
(A) प्रमस्तिष्क
(B) कोशिका
(C) सूत्रकणिका
(D) नाभिक
मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र होते है—
(A) 18
(B) 46
(C) 13
(D) 23
डायनोसॉरस क्या थे ?
(A) अंडे देने वाले स्तनधारी
(B) सरीसृप जो विलुप्त हो गए
(C) स्तनधारी जो लुप्त हो गए
(D) बड़े शाकाहारी जीव जो दरियाई घोड़ा प्रजातियों को जन्म देते है
निम्नलिखित में से ठंडे खून वाले जानवरों के बारे में सही कथन क्या है ?
(A) उनके शरीर का तापमान सदैव स्थिर रहता है
(B) वे सभी जानवरों को मारते है ।
(C) उनका रक्त हर समय ठंडा रहता है ।
(D) वातावरण के अनुसार उनके शरीर के तापमान में परिवर्तन होता रहता है ।
Get the Examsbook Prep App Today