Get Started

SSC CGL 2022 भारतीय राजनीति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

3 years ago 12.2K Views
SSC CGL 2022 Indian Polity Important QuestionsSSC CGL 2022 Indian Polity Important Questions
Q :  

संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है?

(A) 370

(B) 370

(C) 390

(D) 376

Correct Answer : B

Q :  

यूपीएससी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आती है?

(A) अनुच्छेद 315

(B) अनुच्छेद 317

(C) अनुच्छेद 316

(D) अनुच्छेद 318

Correct Answer : C

Q :  

संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है?

(A) अनुच्छेद 256

(B) अनुच्छेद 263

(C) अनुच्छेद 356

(D) अनुच्छेद 370

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) भारत के प्रधान मंत्री

(D) सुप्रीम कोर्ट

Correct Answer : D

Q :  

बलवंत राय मेहता समिति का गठन किया गया था।

(A) भाषायी आधार पर राज्यों के गठन से

(B) पंचायती राज व्यवस्था से

(C) राजनीतिक दल को मान्यता प्राप्ति से

(D) आरक्षण की व्यवस्था से

Correct Answer : B
Explanation :

1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।

2.  पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।

3.  पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।

(1) ग्राम के स्तर :  ग्राम पंचायत

(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति

(3) जिला स्तर : जिला परिषद


Q :  

__________संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है?

(A) रक्षा मंत्रालय

(B) प्रधानमंत्री कार्यालय

(C) भारतीय प्रतिभूति और विनयम बोर्ड

(D) राज्य सभा

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया था__

(A) योजना आयोग

(B) संविधान सभा

(C) राष्ट्रपति

(D) कार्यसमिति

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान में संसोधन की प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?

(A) दक्षिण अफ्रिका

(B) कनाडा

(C) आस्ट्रेलिया

(D) अमेरिका

Correct Answer : A

Q :  

सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?

(A) प्रधान मंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) विधि मंत्रालय

(D) संसद

Correct Answer : D

Q :  

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) यह भारत के लोगो की स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में कार्य करता है।

(B) यह संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करता है।

(C) यह राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतो के रक्षक के रूप में कार्य करता है।

(D) यह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के विवादों की जांच करने की अंतिम शक्ति है।

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today