भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
भारत का राष्ट्रपति कैसे चुना जाता है?
(A) सार्वजनिक मतदान द्वारा सीधे
(B) एकल हस्तांतरणीय वोट द्वारा
(C) द्वितीयक मतदान प्रणाली द्वारा
(D) सभी विकल्प सही हैं
सरकार के किस अंग में लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं?
(A) मीडिया
(B) न्यायतंत्र
(C) विधान मंडल
(D) सभी विकल्प सही हैं
स्वतंत्र आधुनिक भारत के इतिहास में पहला गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) गुलजारी लाल नंदा
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह
'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?
(A) 15 जून 2005
(B) 20 अप्रेल 2008
(C) 19 मार्च 2005
(D) 15 जून 2006
निम्नलिखित में से कौनसा सही है
(A) भारतीय संविधान तीन प्रकार की नगरपालिकाओं का प्रावधान करती है।
(B) भारत के CAG की नियुक्ति भारत के प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है।
(C) भारतीय संविधान की अनुसूची 11 भाषाओं से संबन्धित है।
(D) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जाता है।
सही विकल्प चुनिए
(A) All of these
(B) Only (A) and (D)
(C) Only (C)
(D) A, B and (D)
भारतीय संविधान सभा वर्ष ______ में स्थापित हुआ था |
(A) 1940
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1950
भारतीय संविधान में, ‘ बन्दी प्रत्यक्षीकरण ’ का रिट जारी करने की शक्ति निहित है:
(A) केवल सुप्रीम कोर्ट
(B) केवल उच्च न्यायालय
(C) अधीनस्थ न्यायालय
(D) सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट
मिजोरम के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली?
(A) राधा कृष्ण माथुर
(B) जगदीश मुखी
(C) करण सिंह
(D) पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 43
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 44
(D) अनुच्छेद 46
Get the Examsbook Prep App Today