राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल______ वर्ष होता है।
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2
8 सितंबर 2016 को संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा संसद द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियमित किया गया था।
(A) 101st
(B) 105th
(C) 103rd
(D) 107th
1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।
2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।
3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।
निम्नलिखित में से कौन तीन गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) जे एल नेहरू
(D) जे वी कृपलानी
भारत के नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) दो वर्ष
निम्नलिखित में से कौनसे अनुच्छेद के अनुसार जाति, धर्म, नस्ल, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए?
(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 30
पंचायती राज है
(A) अवशिष्ट सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) संघ सूची
(A) 1956
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1953
युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है—
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद्
(D) प्रधानमंत्री
भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति, मंत्रि—परिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं?
(A) 24 th
(B) 25 th
(C) 41 th
(D) 42 th
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है?
(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 42
(D) अनुच्छेद 17
Get the Examsbook Prep App Today