Get Started

SSC CGL 2022 भारतीय राजनीति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

3 years ago 11.6K Views
Q :  

राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल______ वर्ष होता है।

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 2

Correct Answer : B

Q :  

8 सितंबर 2016 को संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा संसद द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियमित किया गया था।

(A) 101st

(B) 105th

(C) 103rd

(D) 107th

Correct Answer : A
Explanation :

1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।

2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।

3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन तीन गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया? 

(A) महात्मा गांधी

(B) बी आर अम्बेडकर

(C) जे एल नेहरू

(D) जे वी कृपलानी

Correct Answer : B

Q :  

भारत के नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) दो वर्ष

Correct Answer : C
Explanation :
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक उस तारीख से छह वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करेगा जिस दिन वह ऐसा पद ग्रहण करेगा: बशर्ते कि छह वर्ष की उक्त अवधि की समाप्ति से पहले वह पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त कर ले, तो उसे पद छोड़ देना होगा ऐसा कार्यालय उस तारीख को जिस दिन वह उक्त आयु प्राप्त कर लेता है।



Q :  

निम्नलिखित  में से कौनसे अनुच्छेद के अनुसार जाति, धर्म, नस्ल, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए?

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद 25

(D) अनुच्छेद 30

Correct Answer : A

Q :  

पंचायती राज है

(A) अवशिष्ट सूची

(B) समवर्ती सूची

(C) राज्य सूची

(D) संघ सूची

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर राज्य सूची है। पंचायती राज को राज्य सूची में शामिल किया गया है। पंचायती राज (पांच अधिकारियों की परिषद) शहरी और उपनगरीय नगर पालिकाओं के विपरीत ग्रामीण भारत में गांवों की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।



Q :  राज्य सीमाओं के पुनर्गठन की सिफारिश करने के लिए भारत के केंद्र सरकार द्वारा गठित एक निकाय था, राज्य पुनर्गठन आयोग (SRC)। यह वर्ष में गठित किया गया था:

(A) 1956

(B) 1952

(C) 1954

(D) 1953

Correct Answer : D

Q :  

युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है—

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) मंत्रिपरिषद्

(D) प्रधानमंत्री

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति, मंत्रि—परिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं?

(A) 24 th

(B) 25 th

(C) 41 th

(D) 42 th

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है?

(A) अनुच्छेद 33

(B) अनुच्छेद 32

(C) अनुच्छेद 42

(D) अनुच्छेद 17

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today