निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर
(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर
(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल
(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा
दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है -
(A) 21148 MW
(B) 19764MW
(C) 20613 MM
(D) 21836 MW
निम्नलिखित में से कौनसा ( वन्यजीव अभयारण्य जिला/जिलें ) सही सुगेलित नहीं है?
(A) बस्सी - चित्तौड़गढ़
(B) टांडगढ़ रावती - पाली, अजमेर और राजसमन्द
(C) फुलवारी की नाल - उदयपुर
(D) बन्ध बारेठा - अलवर
भारत में कुल कच्चे तेल ( क्रूड ऑयल ) के उत्पादन में ( राजस्थान का योगदान लगभग...............प्रतिशत है।
(A) 18 से 19
(B) 15 से 16
(C) 22 से 23
(D) 27 से 28
दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के किस नगर में है?
(A) धौलपुर
(B) जयपुर में
(C) प्रतापगढ़
(D) गंगानगर
राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?
(A) 14
(B) 16
(C) 9
(D) 12
1. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र 14 जिलों में फैला हुआ है।
2. राजस्थान में 4 पेट्रोलिफेरस बेसिनों के अंतर्गत हाइड्रोकार्बन की महत्वपूर्ण संसाधन क्षमता है।
3. संभावित रूप से हाइड्रोकार्बन के कारण, राजस्थान के 3 पेट्रोलिफेरस बेसिनों को श्रेणी- I अर्थात बॉम्बे हाई, असम और गुजरात के समकक्ष अपग्रेड किया गया है।
पेजण नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) मेवाड़
(B) बागड़
(C) हाड़ौती
(D) मारवाड़
मेरिना खादी कहाँ की प्रसिद्ध है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान - अनुच्छेद) युग्म गलत है?
(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन 243 झ
(B) स्थानों का आरक्षण 243 घ
(C) पंचायतों की अवधि 243 ङ
(D) पंचायतों के लिए निर्वाचन 243 क
Get the Examsbook Prep App Today