Get Started

Rajsthan Home Guard Mock Test 2022

3 years ago 3.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?

(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर

(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर

(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल

(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा

Correct Answer : D

Q :  

दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है -

(A) 21148 MW

(B) 19764MW

(C) 20613 MM

(D) 21836 MW

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा ( वन्यजीव अभयारण्य जिला/जिलें ) सही सुगेलित नहीं है?

(A) बस्सी - चित्तौड़गढ़

(B) टांडगढ़ रावती - पाली, अजमेर और राजसमन्द

(C) फुलवारी की नाल - उदयपुर

(D) बन्ध बारेठा - अलवर

Correct Answer : D

Q :  

भारत में कुल कच्चे तेल ( क्रूड ऑयल ) के उत्पादन में ( राजस्थान का योगदान लगभग...............प्रतिशत है।

(A) 18 से 19

(B) 15 से 16

(C) 22 से 23

(D) 27 से 28

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर 22 से 23 है। भारत के कुल कच्चे तेल उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग 22 से 23 प्रतिशत है।



Q :  

दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के किस नगर में है?

(A) धौलपुर

(B) जयपुर में

(C) प्रतापगढ़

(D) गंगानगर

Correct Answer : A
Explanation :
दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के धौलपुर नगर में है।



Q :  

राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?  

(A) 14

(B) 16

(C) 9

(D) 12

Correct Answer : A
Explanation :

1. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र 14 जिलों में फैला हुआ है।

2. राजस्थान में 4 पेट्रोलिफेरस बेसिनों के अंतर्गत हाइड्रोकार्बन की महत्वपूर्ण संसाधन क्षमता है।

3. संभावित रूप से हाइड्रोकार्बन के कारण, राजस्थान के 3 पेट्रोलिफेरस बेसिनों को श्रेणी- I अर्थात बॉम्बे हाई, असम और गुजरात के समकक्ष अपग्रेड किया गया है।


Q :  

पेजण नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) मेवाड़

(B) बागड़

(C) हाड़ौती

(D) मारवाड़

Correct Answer : B

Q :  

मेरिना खादी कहाँ की प्रसिद्ध है? 

(A) हनुमानगढ़

(B) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : D

Q :  

1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : D

Q :  

पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान - अनुच्छेद) युग्म गलत है?

(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन 243 झ

(B) स्थानों का आरक्षण 243 घ

(C) पंचायतों की अवधि 243 ङ

(D) पंचायतों के लिए निर्वाचन 243 क

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today