भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?
(A) 14
(B) 17 A
(C) 19 (I)
(D) 22
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य - विधानसभा सदस्यों की संख्या ) गलत युग्म चुनिए-
(A) असम - 126
(B) बिहार - 243
(C) गुजरात - 182
(D) पंजाब - 150
निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 21-ए रखा गया था?
(A) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
(C) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
अनुच्छेद 48A के तहत पर्यावरण और वन और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को भारत के संविधान में निम्न द्वारा शामिल किया गया है
(A) 44वां संविधान संशोधन
(B) 42वां संविधान संशोधन
(C) पहला संविधान संशोधन
(D) 52वां संविधान संशोधन
भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी ।
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी ।
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी ।
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) (A) और (D)
(B) (A) और (B)
(C) (B) और (C)
(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ?
(A) अनुच्छेद - 243 ग
(B) अनुच्छेद - 243
(C) अनुच्छेद - 243 क
(D) अनुच्छेद - 243
'माउंट पोपा' ज्वालामुखी स्थित है -
(A) इटली में
(B) जापान में
(C) म्यानमार में
(D) इण्डोनेशिया में
सूची -1 का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -1 सूची- II
1. खमसिन a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा b. मिस्र
3. लू c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट-
(A) 1- ( b ), 2- ( c ), 3- ( d ), 4- ( a )
(B) 1- ( d ), 2- ( c ), 3- ( b ), 4- ( a )
(C) 1- ( c ), 2- ( a ), 3- ( b ), 4- ( d )
(D) 1- ( a ) , 2- ( b ), 3- ( c ), 4- ( d )
निम्न में से कौनसा ( मरुस्थल देश ) सही सुमेलित है?
(A) नूबियन - मैक्सिको
(B) सोनोरन - ऑस्ट्रेलिया
(C) चिहुआहुआन - चीन
(D) अटाकामा - चिली
Get the Examsbook Prep App Today