रूठी रानी का महल राजस्थान के किस दुर्ग में स्थित हैं?
(A) बूँदी दुर्ग
(B) माण्डलगढ़ दुर्ग
(C) दौसा दुर्ग
(D) चित्तौड़ दुर्ग
राज्य में पुरूष साक्षरता किस जिले में हैं?
(A) झुंझुनू
(B) कोटा
(C) जालौर
(D) बाँसवाड़ा
राजस्थान में ‘राजीव गाँधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार‘प्रदान किये जाते है
(A) राजीव गाँधी के जन्म दिन -20 अगस्त को
(B) ओजोन परत संरक्षण दिवस -16 सितम्बर को
(C) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को
(D) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को
'पोपा बाई की पोल' नामक पुस्तिका किसने लिखी है?
(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भँवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास
राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) दक्षिणी-पूर्वी
(D) पश्चिमी
राजस्थान में कौनसी जगह पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?
(A) टोक
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) चित्तौड़गढ
फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई?
(A) 23 अगस्त, 1866
(B) 18 जनवरी , 1871
(C) 26 फरवरी , 1871
(D) 10 मई, 1871
'विश्व पर्यटन दिवस' कब मनाया जाता है?
(A) 27 सितम्बर
(B) 8 मई
(C) 25 दिसम्बर
(D) 10 जनवरी
राजस्थान का पश्चिमी क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर में
(B) जयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) उदयपुर में
इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत लाभार्थी ₹_______में भोजन प्राप्त कर सकता है।
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Get the Examsbook Prep App Today