डेजर्ट नाइट—21,एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
राजस्थान सरकार की 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है
(A) धौलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत निम्न है
(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी 'मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना' निम्न से संबन्धित है
(A) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(B) कौशल विकास
(C) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवा के लिए लोन स्कीम
' समग्र शिक्षा' के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(A) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(B) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(C) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैगिंक अन्तराल को भरना है।
(D) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) किए हैं?
(A) 8
(B) 5
(C) 11
(D) 7
राजस्थान में किस वर्ष में अकाल/ सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी?
(A) 2009—10
(B) 1991—92
(C) 2015—16
(D) 2002—03
राजस्थान में सर्वप्रथम वनों की कटाई पर प्रतिबंध कहाँ लगाया गया—
(A) जोधपुर
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) कोटा
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) झुन्झुन
(D) अजमेर
1. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का राज्य पक्षी है?
[A] ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
[B] एमराल्ड कबूतर
[C] भारतीय रोलर
[D] ब्लैक फ्रेंकोलिन
2. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा जिला uti हडौती क्षेत्र ’के अंतर्गत नहीं आता है?
[A] कोटा
[B] बरन
[C] बूंदी
[D] पाली
3. कालीबंगन एक पूर्व-ऐतिहासिक स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] हनुमानगढ़
[B] जैसलमेर
[C] श्री गंगानगर
[D] बीकानेर
4. राजस्थान के निम्नलिखित जिले में से कौन सा पाकिस्तान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
[A] बाड़मेर
[B] जोधपुर
[C] श्री गंगानगर
[D] जैसलमेर
5. राजस्थान का कौन सा नृत्य रूप यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है?
[A] घूमर
[B] कालबेलिया
[C] कच्ची घोड़ी
[D] तेरह ताली
6. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] भरतपुर
[B] अजमेर
[C] जयपुर
[D] कोटा
7. जयसमंद झील 'को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील और एशिया में पहली माना जाता है। यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] जयपुर
[B] उदयपुर
[C] राजसमंद
[D] अजमेर
8. राजस्थान की किस नदी को 'वन की आशा' (जंगल की आशा) के नाम से जाना जाता है?
[A] बनास
[B] लूनी
[C] चंबल
[D] माही
9. राजस्थान के किस जिले का नाम “द गोल्डन सिटी” रखा गया है?
[A] जैसलमेर
[B] जयपुर
[C] बीकानेर
[D] उदयपुर
10.चौरासी खंबन की छतरी या "84-स्तंभित सेनोटाफ" राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] बूंदी
[B] अलवर
[C] जैसलमेर
[D] जयपुर
Get the Examsbook Prep App Today