Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर

8 months ago 267.4K Views

राजस्थान जीके

Q :  

राजस्थान सरकार 'बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय' की स्थापना करेगी -

(A) कामां, भरतपुर में

(B) जामडोली, जयपुर में

(C) जोधपुर में

(D) बारां में

Correct Answer : B

Q :  

"राजीव गाँधी कृषक साथी सहायता योजना" प्रदान करती है -

(A) बिजली गिरने तथा अँधड़ से फसल को हानि होने पर वित्तीय सहायता

(B) कृषि कार्यों से सम्बन्धित उपकरणों की खरीद हेतु वित्तीय सहायता

(C) कृषि कार्यों के दौरान एक्सीडेंट होने पर वित्तीय सहायता

(D) बागवानी एवम् जैविक कृषि के लिए वित्तीय सहायता

Correct Answer : C

Q :  

i-START सम्बन्धित है -

(A) विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन

(B) स्टार्टअप ईकोसिस्टम

(C) e-वाहनों के लिए सब्सिडी

(D) ऑनलाईन शिक्षा के लिए सब्सिडी

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?

(A) रेतीली मृदा

(B) लाल व पीली मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर जलोढ़ मिट्टी है। राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी को सबसे उपजाऊ प्रकार की मिट्टी माना जाता है।



Q :  

राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?

(A) जैसलमेर

(B) पठारी प्रदेश

(C) पहाड़ी प्रदेश

(D) मैदानी प्रदेश

Correct Answer : A
Explanation :
क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला सबसे बड़ा जबकि धौलपुर सबसे छोटा जिला है। धौलपुर का क्षेत्रफल 3084 वर्ग किमी है। राजस्थान में 7 संभागों के अंतर्गत 33 जिले हैं।



Q :  

राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?

(A) बैराठ

(B) जरगा

(C) तारागढ़

(D) गुरु शिखर

Correct Answer : D
Explanation :
गुरु शिखर, राजस्थान में सिरोही जिले के अर्बुदा पर्वत की एक चोटी, अरावली रेंज, राजस्थान और पश्चिमी भारत का उच्चतम बिंदु है। इसकी ऊंचाई 1,722 मीटर (5,650 फीट) है।



Q :  

राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?

(A) दौसा

(B) जयपुर

(C) हनुमानगढ़

(D) कोटा

Correct Answer : C
Explanation :
हनुमानगढ़ राजस्थान में खेल के सामान के निर्माण के लिए जाना जाता है।



Q :  

राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?

(A) 1947

(B) 1957

(C) 1967

(D) 1977

Correct Answer : B
Explanation :
राजस्थान राज्य खेल परिषद राजस्थान में राज्य स्तर पर खेल गतिविधियों के विकास और राज्य के खिलाड़ियों को कोचिंग प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना 1957 में राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी।



Q :  

राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?

(A) कर्नल टॉड

(B) अलेक्जेण्डर

(C) जॉर्ज तामर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
जॉर्ज थॉमस (मिलिट्री मेमोरीज़) 1800 में इस क्षेत्र को राजपूताना एजेंसी कहने वाले पहले व्यक्ति थे।



Q :  

राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?

(A) श्याम लाल मीणा

(B) लिम्बा राम

(C) ये दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
लिम्बा राम एक भारतीय तीरंदाज हैं जिन्होंने तीन ओलंपिक सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया।[1] उन्होंने 1992 में बीजिंग में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में तीरंदाजी के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्हें 2012 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today