Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न (राजनीति एवं अर्थशास्त्र प्रश्न)

3 years ago 16.2K Views

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई के साथ सवालों की प्रेक्टिस करनी भी जरुरी हैं। दरअसल पोलिटिकल और इकॉनोमिक से जुड़े प्रश्न छात्रों को काफी कठिन लगते है,जिसमे सरकारी नियम-कानून,नीतियां,धाराएं,बजट ,प्रसिद्ध पार्टी- नेता और अर्थव्यव्स्था से संबंधित प्रश्न होते हैं,जो कि अक्सर कॉम्पटिशन एग्जाम मे पूछे भी जाते हैं। 

राजस्थान राजनीति एवं अर्थव्यवस्था प्रश्न – यहां आज हम आपके लिए लेकर आए हैं केवल राजस्थान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी आगामी प्रतियोगी परिक्षाएं मे राजस्थान राजनीतिक और अर्थवयव्स्था से संबंधित प्रश्नो को हल करने मे मददगार साबित होंगे। जिनकी आप नियमित रुप से प्रेक्टिस करके अच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे।

So, I am sharing Rajasthan Current GK questions with answers in English for better practice of Rajasthan general knowledge topics. You should also Check for complete  Top 1000 GK Questions at one page.

Rajasthan GK Questions in Hindi and in English are very important and generally asked for competitive exams. I am providing GK questions of Rajasthan GK related Rajasthan Geography, Rajasthan Economics, Rajasthan Politcs etc. For your best practice.

Q :  

उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू—राजस्व आदि की देखरेख कौन करता है?

(A) कानूनगो

(B) एस.डी.ओ.

(C) तहसीलदार

(D) नायब तहसीलदार

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किसको राज्यपाल द्वारा चुना जाता है

(A) राज्य के महाधिवक्ता

(B) लोक सेवा आयोग के सदस्यों

(C) राज्य निर्वाचन आयुक्त

(D) सभी को

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है—

(A) राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा

(B) राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा

(C) राजस्थान के राज्यपाल द्वारा

(D) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

राज्य निर्वाचन आयोग है, एक

(A) संवैधानिक निकाय

(B) संवेधानेतर इकाई

(C) विधिक इकाई

(D) सलाहकारी निकाय

Correct Answer : A

Q :  

लोकपाल जैसी संस्था का सर्वप्रथम विकास किस देश में हुआ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) स्वीडन

(C) अमेरिका

(D) डेनमार्क

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है

(A) अनुच्छेद 153 : राज्य का राज्यपाल

(B) अनुच्छेद 165 : राज्य का महाधिवक्ता

(C) अनुच्छेद 155 : राज्यपाल की नियुक्ति

(D) अनुच्छेद 233 : राज्यपाल की अध्याधेश जारी करने की शक्ति

Correct Answer : D

Q :  

राज्य विधानसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है

(A) 25 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 18 वर्ष

Correct Answer : A

Q :  

जिला स्तर पर राज्य सरकार की आंख कान एवं भावों का कार्य करता है

(A) संभागीय आयुक्त

(B) जिलाधीश

(C) उपखंड अधिकारी

(D) पुलिस अधीक्षक

Correct Answer : B

Q :  

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य आयुक्तो को किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है?

(A) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही

(B) मुख्यमंत्री द्वारा

(C) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर

(D) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर

Correct Answer : D

Q :  

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है।

(A) राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर

(B) राज्यपाल द्वारा स्वविवेक से

(C) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर

(D) प्रधानमंत्री द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

राज्य मानवाधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किस को प्रेषित करता है

(A) राज्य सरकार

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) केंद्र सरकार

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today