Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न (राजनीति एवं अर्थशास्त्र प्रश्न)

3 years ago 16.2K Views
Q :  

सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है ? 

(A) उदयपुर में

(B) श्रीगंगानगर में

(C) भूपालसागर में

(D) केशोरायपाटन में

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुंसधान केंद्र स्थित है—

(A) तबीजी, अजमेर

(B) दुर्गापुरा, जयपुर

(C) मंडोर, जोधपुर

(D) सेवर, भरतपुर

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान का प्रथम कॉलेज कहाँ खोला गया था?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) अजमेर

(D) बीकानेर

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में रेल नीर प्लांट कहाँ स्थापित होगा ? 

(A) कोटा

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : A

Q :  

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कार्यक्रम में केन्द्र सरकार का योगदान कितना हैं?

(A) 80 %

(B) 70 %

(C) 75 %

(D) 60 %

Correct Answer : C

Q :  

'स्मार्ट सिटीज मिशन' के अन्तर्गत चयनित भारत के 100 शहरों में राजस्थान के कितने शहर शामिल हैं?

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : A

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ? 

(A) 21 . 44 %

(B) 20 . 4 %

(C) 24 . 44 %

(D) 31 . 02 %

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान परमाणु विद्युत शक्ति गृह किसके द्वारा संचालित है ? 

(A) नाभिकीय ऊर्जा निगम

(B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम

(C) राष्ट्रीय जल विद्युत निगम

(D) भारतीय सतत् ऊर्जा विकास निगम

Correct Answer : A

Q :  

भारत सरकार का उपक्रम इन्स्ट्रमेन्टेशन लिमिटेड कहाँ स्थित है ? 

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) कोटा

(D) अजमेर

Correct Answer : C

Q :  

नाल हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ? 

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) गंगानगर

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में कौनसा स्थान 'ब्ल्यू पॉटरी' के लिये जाना जाता है?

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) टोंक

(D) भरतपुर

Correct Answer : B
Explanation :

1. जयपुर के सवाई राम सिंह द्वितीय ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया।

2. ब्लू पॉटरी को व्यापक रूप से जयपुर के पारंपरिक शिल्प के रूप में मान्यता प्राप्त है।

3. यह मूल रूप से तुर्क-फ़ारसी का है।

4. अकबर के शासनकाल में यह कला फारस से लाहौर आई थी।

5. इसके बाद राम सिंह प्रथम इसे लाहौर से जयपुर ले लाए। हालाँकि, इस कला क सबसे अधिक विकास राम सवाई सिंह द्वितीय के दौरान हुआ था।

6. उन्होंने इस कला को सीखने के लिए चूड़ामन और कालूराम कुम्हार को दिल्ली भेजा।


 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today