राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 18 अप्रैल, 2006
(B) 2 अक्टूबर, 2005
(C) 5 जून, 2006
(D) 12 मई, 2005
जीवन भर दूल्हे के वेश में रहते हुए दादू के उपदेशों का बखान करने वाले संत कौन थ?
(A) सुन्दर दास जी
(B) रज्जब जी
(C) रामपाल दास जी
(D) माधोदास जी
1857 के विद्रोह के समय जोधपुर का शासक था -
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराजा तख्त सिंह
(C) महाराजा सरदार सिंह
(D) महाराजा बख्त सिंह
प्रसिद्ध थियेटर निर्देशक शांता गांधी निम्नलिखित में से किस नाट्य शैली से संबंधित थी?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) भवाई
(D) रम्मत
बिजौलिया शिलालेख में किस वंश के शासकों की उपलब्धियों का उल्लेख है?
(A) सिसोदिया
(B) चौहान
(C) राठौड़
(D) परमार
1. बिजोलिया के चौहान शिलालेख को बिजोलिया शिलालेख (1170 ई.) के नाम से भी जाना जाता है।
2. इस शिलालेख का पाठ संस्कृत भाषा में है।
3. बिजोलिया शिलालेख बिजोलिया मंदिर परिसर में पार्श्वनाथ मंदिर से जुड़े एक जलाशय के उत्तर में एक बड़ी चट्टान पर उकेरा गया है।
राजस्थान प्रथम रोप-वे किस जिले में प्रारम्भ किया गया था?
(A) उदयपुर
(B) जालौर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
ऊपरमाल पंच बोर्ड का गठन किया था -
(A) साधु सीताराम दास ने
(B) मन्ना पटेल ने
(C) मोतीलाल तेजावत ने
(D) विजय सिंह पथिक ने
भारतीय रेल अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र अवस्थित है-
(A) उदयपुर में
(B) जयपुर में
(C) जोधपुर में
(D) पचपदरा में
'रमझोल' किस प्रकार का लोक वाद्य यन्त्र है?
(A) अवनद्ध
(B) तत्
(C) सुषिर
(D) घन
आयोग जिसने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष के एक निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की –
(A) राजमन्नार आयोग
(B) पुंछी आयोग
(C) शाह आयोग
(D) लिब्रहान आयोग
Get the Examsbook Prep App Today