राजस्थान का प्रथम कॉलेज कहाँ खोला गया था?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुंसधान केंद्र स्थित है—
(A) तबीजी, अजमेर
(B) दुर्गापुरा, जयपुर
(C) मंडोर, जोधपुर
(D) सेवर, भरतपुर
दिल्ली—मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है—
(A) 475 किमी
(B) 876 किमी
(C) 576 किमी
(D) 676 किमी
मंकी वेली किसका नाम है?
(A) नाहरगढ़
(B) आमेर
(C) गलता जी
(D) जयगढ़
राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
निम्नलिखित में से कौन सा जिला शुष्क पश्चिमी कृषि जलवायु क्षेत्र में शामिल है?
(A) पाली
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) बीकानेर
निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(A) बीकानेर—चुरू
(B) बीकानेर — हनुमानगढ़
(C) चुरू—नागौर
(D) जैसलमेर—बाड़मेर
निम्नलिखित में से कौनसी फसल राजस्थान के आर्द्र दक्षिणी मैदानी-कृषि जलवायु खण्ड के लिए उपर्युक्त नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) दालें
(C) चावल
(D) जीरा
राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है—
(A) 5620 किमी
(B) 5920 किमी
(C) 5000 किमी
(D) 6000 किमी
राजस्थान में निम्न में से कौन सी नदी बारहमासी है?
(A) कांतली
(B) बाणगंगा
(C) घग्गर
(D) चंबल
1. चंबल नदी मध्य भारत में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। यह नदी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में बहती है, लेकिन इसका कुछ बहाव राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों में भी होता है। चंबल नदी यमुना नदी की सहायक नदी है।
2. चंबल नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जनापाव पर्वत से होता है। यह नदी उत्तर की ओर बहती है और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, धौलपुर और सवाई माधोपुर जिलों से होकर गुजरती है। इसके बाद यह नदी मध्य प्रदेश के धार, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, भिंड और मुरैना जिलों से होकर बहती है। अंत में, यह नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यमुना नदी में मिल जाती है।
3. चंबल नदी की लंबाई लगभग 960 किलोमीटर है। यह नदी यमुना नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है। चंबल नदी का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 72,000 वर्ग किलोमीटर है।
4. चंबल नदी का जल का उपयोग सिंचाई, जलविद्युत उत्पादन और जल परिवहन के लिए किया जाता है। चंबल नदी पर चार प्रमुख बांध बनाए गए हैं, जिनमें गांधी सागर बांध (मध्य प्रदेश), राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज (राजस्थान) शामिल हैं। इन बांधों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है और जलविद्युत भी उत्पन्न की जाती है।
Get the Examsbook Prep App Today