राजस्थान के प्रथम बाइलोजिकल पार्क का नाम बताइए—
(A) माछिया (जोधपुर)
(B) मरुधरा (जैसलमेर)
(C) सज्जनगढ़ (उदयपुर)
(D) अभेदा (कोटा)
1. राजस्थान का पहला बायोलॉजिकल पार्क (जैविक उद्यान) उदयपुर जिले में स्थित ‘सज्जनगढ़ जैविक उद्यान’ है, जिसका लोकार्पण 12 अप्रैल 2015 को तात्कालीन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर द्वारा किया गया था।
2. यह उदयपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर सज्जनगढ़ मानसून पैलेस के तलहटी में स्थित है। इस पार्क में मुख्यत: बाघ, पेंथर, शेर, सरीसृप, नीलगाय, सांभर, वन्य सूअर और हनीस पाये जाते है।
3. राजस्थान के 5 बायोलॉजिकल पार्क जिनमे सज्जनगढ़ जैविक उद्यान(उदयपुर), माचिया बायोलॉजिकल पार्क(जोधपुर), नाहरगढ़ जैविक उद्यान(जयपुर), अभेड़ा जैविक उद्यान (कोटा), मरुधरा जैविक उद्यान(बीकानेर) आदि शामिल हैं।
निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?
(A) तेंदु
(B) बाँस
(C) खस
(D) नीम
निम्नलिखित में से कौनसी नस्लें राजस्थानी भेड़ों से संबंधित नहीं है?
(A) चोकला एवं मगरा
(B) सोनाड़ी एवं खेरी
(C) नाली एवं पूगल
(D) सूरती एवं मुर्रा
निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमी है?
(A) जोधपुर
(B) चुरू
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर
जवाई बाँध स्थित है—
(A) भीलवाड़ा जिला
(B) कोटा जिला
(C) पाली जिला
(D) जयपुर जिला
राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते है—
(A) उदयपुर में
(B) माउन्ट आबू
(C) कोटा में
(D) अजमेर में
राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सिंचाई के साधनों में दूसरा स्थान किसका है?
(A) नहरों का
(B) कुओं व नलकूपों का
(C) तालाबों का
(D) नदियों का
राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) नागौर व् उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(D) कोटा और बूंदी
प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?
(A) उदयपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ़
जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था?
(A) सिटी पैलेस
(B) जंतर मंतर
(C) जल महल
(D) हवा महल
Get the Examsbook Prep App Today