Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (पटवारी परीक्षा)

3 years ago 21.9K द्रश्य
Rajasthan Patwari GK Questions for Competitive ExamsRajasthan Patwari GK Questions for Competitive Exams
Q :  

वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?

(A) मोकुल भाई भटट

(B) जयनारायण व्यास

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) माणिक्य लाल वर्मा

Correct Answer : C

Q :  

1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की ?

(A) मेजर शैतान सिंह

(B) गुलाबचन्द कासलीवाल

(C) मास्टर भोलेनाथ

(D) अर्जुन लाल सेठी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है?

(A) रामदेवजी—रामदेवरा

(B) पाबूजी — कोलू

(C) मल्लीनाथजी —करनाल

(D) गोगाजी —ददरेवा

Correct Answer : C

Q :  

बीकानेर के कौन से शासक को उसकी वीरता से प्रभावित होकर औरंगजेब ने माही मारातीब की उपाधि दी?

(A) राव दलपतसिंह

(B) राव सूरसिंह

(C) राव कर्णसिंह

(D) राव अनूप सिंह

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान के सबसे बड़े चिड़ियाघर—जयपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(A) सवाई रामसिंह

(B) सवाई मानसिंह

(C) सवाई जयसिंह

(D) सवाई प्रतापसिंह

Correct Answer : A

Q :  

डूँगरपुर राज्य में गुहिल राजवंश का सस्थापक कौन था?

(A) आसकरण

(B) सेसमल

(C) सामन्तसिंह

(D) उदय सिंह

Correct Answer : D

Q :  

गणेश्वर की सभ्यता ———— में स्थित थी।

(A) नागौर

(B) बूंदी

(C) भीलवाड़ा

(D) सीकर

Correct Answer : D
Explanation :
गणेश्वर सभ्यता- नीम का थाना (सीकर) कांटली नदी के किनारे उत्खनन RC अग्रवाल 1977 विजयकुमार 1978-79 ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी प्रचुर ताम्र सामग्री, मछली के कांटे (हार्पून), ताम्रपीन, पत्थर के मगन/बांध के प्रमाण ।



Q :  

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कार्यक्रम में केन्द्र सरकार का योगदान कितना हैं?

(A) 80 %

(B) 70 %

(C) 75 %

(D) 60 %

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में कौनसा स्थान 'ब्ल्यू पॉटरी' के लिये जाना जाता है?

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) टोंक

(D) भरतपुर

Correct Answer : B
Explanation :

1. जयपुर के सवाई राम सिंह द्वितीय ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया।

2. ब्लू पॉटरी को व्यापक रूप से जयपुर के पारंपरिक शिल्प के रूप में मान्यता प्राप्त है।

3. यह मूल रूप से तुर्क-फ़ारसी का है।

4. अकबर के शासनकाल में यह कला फारस से लाहौर आई थी।

5. इसके बाद राम सिंह प्रथम इसे लाहौर से जयपुर ले लाए। हालाँकि, इस कला क सबसे अधिक विकास राम सवाई सिंह द्वितीय के दौरान हुआ था।

6. उन्होंने इस कला को सीखने के लिए चूड़ामन और कालूराम कुम्हार को दिल्ली भेजा।


Q :  

'स्मार्ट सिटीज मिशन' के अन्तर्गत चयनित भारत के 100 शहरों में राजस्थान के कितने शहर शामिल हैं?

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें