निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी गई थी?
(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
1. राजस्थान में पहला विधानसभा चुनाव साल 1952 में हुआ था। इस दौरान गठित हुई विधानसभा का कार्यकाल 1952 तक चला थी।
2. पहली विधानसभा में सदस्यों की संख्या 160 थी। साल 1956 में जब राजस्थान राज्य में अजमेर का विलय हुआ तो सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 190 कर दी गई।
3. दूसरी विधानसभा (1957-62) में सदस्यों की संख्या थी। जबकि चौथी विधानसभा (1967-72) में 184 सदस्य थे।
4. छठी (1977-80) विधान सभा के बाद से सदस्यों की संख्या 200 हो गई।
बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है -
(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद - प्रावधान) युग्म गलत है?
(A) अनुच्छेद 161 राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
(B) अनुच्छेद 167 मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
(C) अनुच्छेद 213 अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
(D) अनुच्छेद 165 राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
सभी युग्म (अनुच्छेद - प्रावधान) सही है।
( A ) अनुच्छेद 161 राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
( B ) अनुच्छेद 167 मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
( C ) अनुच्छेद 213 अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
राजस्थान में छावनी मण्डल की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) ब्यावर
(C) नसीराबाद
(D) भिवाड़ी
1. नसीराबाद श्रेणी I की छावनी है। इसकी स्थापना 1818 में हुई। इसके बोर्ड में 7 निर्वाचित सदस्यों सहित 14 सदस्य हैं।
2. भारत के संविधान की संघ सूची (अनुसूची VII) की प्रविष्टि 3 के अनुसरण में छावनियों का शहरी स्वशासन तथा उनमें स्थित आवास भारत के संघ के विषय में शामिल है। देश में 61 छावनियां हैं जो छावनी अधिनियम, 1924 (जिसका स्थान छावनी अधिनियम, 2006 ने ले लिया है) के अंतर्गत अधिसूचित हैं।
राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(A) 1983
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1985
1. वर्ष 1973 में राजस्थान लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त अध्यादेश पारित हुआ, जो 3 फरवरी, 1973 से राजस्थान में प्रभावी हुआ।
2. इसे 26 मार्च, 1973 को महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हो गई और तब से यह अधिनियम के रूप में प्रदेश में प्रभावी है।
1857 के विद्रोह का कोटा में नेतृत्व किसने कि था?
(A) श्रवण सिंह और जयवीर
(B) मकबूल खां और बख्त सिंह
(C) राम सिंह और तख्त सिंह
(D) जय दयाल और मेहराब खां
1. कोटा के विद्रोही बलों ने दो अधिकारियों महराब खान और जयदयाल कायाशियों के नेतृत्व में विद्रोह किया।
2. लाला जयदयाल 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे।
3. 15 अक्टूबर 1857 को कोटा ने राज्य में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का नेतृत्व किया।
4. इसमें मेजर बर्टन की मौत हो गई और रेजीडेंसी पर क्रांतिकारियों का कब्जा हो गया।
5. 17 सितंबर 1860 को लाला जयदयाल और महराब खान को कोटा एजेंसी की ओर से उसी स्थान पर फांसी दी गई, जहां उन्होंने मेजर बर्टन की हत्या की थी।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?
(A) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)
(B) सांख्यिकी अधिकारी
(C) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)
(D) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)
1. गरीबी को एक ऐसी परिस्थिति के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमे कोई व्यक्ति अथवा परिवार वित्तीय संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण अपने जीवन निर्वाह के लिये बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ होता है।
2. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाने दायित्व उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.) है।
निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
(B) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
(C) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों की नियुक्ति करती रही हैं।
(D) तीसरी अनुसूची में संसदीय सचिवों के लिए शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप शामिल है।
निम्न में से सभी कथन सही है।
( A ) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
( B ) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
( C ) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों की नियुक्ति करती रही हैं।
भारतीय संविधान के कौनसे भाग में संघ एवं राज्य के प्रशासनिक संबंध वर्णित है?
(A) भाग- 11 , अध्याय -2
(B) भाग- 19 अध्याय -2
(C) भाग -11 अध्याय -3
(D) भाग- 11 अध्याय -1
बलवन्त राय मेहता समिति थी:
(A) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीयकरण पर
(B) पंचायती राज संस्थाओं पर
(C) ग्रामीण विकास पर
(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
Get the Examsbook Prep App Today