राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 25 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 26 अप्रैल
Correct Answer : C Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वोंनिहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
Q :
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत निम्न है
(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
Correct Answer : B Explanation : श्रमिकों का अनुपात (मुख्य और सीमांत दोनों) केवल 39.8 प्रतिशत (2011) है, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत का विशाल बहुमत गैर-श्रमिक के रूप में है। अनुपात की दृष्टि से श्रमिकों में 68.4 प्रतिशत पुरुष और 31.6 प्रतिशत महिलाएं हैं। (जनगणना के अनुसार)। मुख्य श्रमिक कुल श्रमिकों का 77.8 प्रतिशत हैं।
Q :
1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी 'मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना' निम्न से संबन्धित है
(A) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(B) कौशल विकास
(C) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवा के लिए लोन स्कीम
Correct Answer : D Explanation : राजस्थान की युवा संबल योजना के तहत रु. बेरोजगार युवाओं को 3,000/- प्रति माह दिए गए। यह योजना 1 फरवरी 2019 से राजस्थान में लागू कर दी गई है।
Q :
राजस्थान नहर का निर्माण निम्नलिखित में से कहाँ हुआ है ?
(A) रावी से
(B) राजस्थान फीडर की समाप्ति से
(C) हरिके बैराज से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B Explanation : इंदिरा गांधी नहर (मूल रूप से, राजस्थान नहर) भारत की सबसे लंबी नहर है। यह पंजाब राज्य में सतलुज और ब्यास नदियों के संगम से कुछ किलोमीटर नीचे हरिके के पास हरिके बैराज से शुरू होता है, और राजस्थान राज्य के उत्तर-पश्चिम में थार रेगिस्तान में सिंचाई सुविधाओं पर समाप्त होता है। पहले इसे राजस्थान नहर के नाम से जाना जाता था, प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 2 नवंबर 1984 को इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी नहर कर दिया गया।
Q :
राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते है ?
(A) मध्य
(B) उत्तर-दक्षिण
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण
Correct Answer : D Explanation : सागौन मिश्रित शुष्क पर्णपाती वन राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में पाए जाते हैं। सागौन के जंगल मुख्य रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में उगते हैं। सागौन एक उष्णकटिबंधीय दृढ़ लकड़ी के पेड़ की प्रजाति है जो फूल वाले पौधे परिवार लामियासी में स्थित है।
Q :
दर्रा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(A) कोटा
(B) पाली
(C) अजमेर
(D) धौलपुर
Correct Answer : A Explanation : दर्रा वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के कोटा जिले में स्थित है। इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। इसमें तीन वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं: दर्रा वन्यजीव अभयारण्य राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य।
Q :
राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं ?
(A) सागवान
(B) खेजड़ी
(C) धौक
(D) खैर
Correct Answer : B Explanation : सागवान के अलावा यहाँ तेंदू ,धावड़ा ,गुरजन ,गोंदल ,सिरिस ,हल्दू ,खैर ,सेमल ,रीठा ,बहेड़ा व इमली के वृक्ष भी पाए जाते है । सागवान अधिक सर्दी व पाला सहन नहीं कर पाता है अतः इन वृक्षों का विस्तार दक्षिणी क्षेत्रों में अधिक है । सागवान की लकड़ी कृषि औजारों व इमारती कार्यो के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
Q :
मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
(A) सुरक्षित वन
(B) मानसूनी वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) संरक्षित वन
Correct Answer : A Explanation : हवा के प्रभाव से खेत और कृषि फसलों को आश्रय देने, संभावित रूप से मिट्टी के कटाव को कम करने, या शुष्क या अर्धशुष्क कृषि वातावरण में ईंधन की लकड़ी या आय के स्रोत के रूप में काम करने के लिए लगाए गए पेड़ों से बना एक वनरोपित वृक्षारोपण आमतौर पर शेल्टरबेल्ट कहा जाता है।
Q :
लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ?
(A) बबूल
(B) बरगद
(C) खेजड़ी
(D) पीपल
Correct Answer : C Explanation : गोगाजी के 'थान' खेजड़ी वृक्ष के नीचे होते हैं, जहाँ मूर्ति एक पत्थर पर सर्प की आकृति अंकित होती है।
Q :
रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ?
(A) बबूल
(B) खेजड़ी
(C) रोहिड़ा
(D) फोग
Correct Answer : B Explanation : राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी को 'थार का कल्पतरु' कहा जाता है। रेत के टीलों को स्थिर करने और रेगिस्तान की गर्मी में आश्रय प्रदान करने के अलावा, यह समुदाय को भोजन, चारा, लकड़ी और दवा के रूप में सेवा प्रदान करता है।