राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) शिवी
(B) अर्जुनायन व यौधेय
(C) मालव
(D) ये सभी
राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1967
(D) 1977
राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) हनुमानगढ़
(D) कोटा
राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
(A) सोथी
(B) कालीबंगा
(C) A और B दोनों
(D) आहड़
राजस्थान सरकार ने विशेष श्रद्धाजंली देने के लिए 'इंदिरा रसोई योजना' शुरू की है?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सोनिया गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी
पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है—
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) संसद
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलो के लिए पंचायत स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है—
(A) पटवारी
(B) ग्राम सेवक
(C) संरपच
(D) वार्ड पंच
निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?
(A) टीकाराम पालीवाल
(B) मोहनलाल सुखाड़िया
(C) जयनारायण व्यास
(D) हरिदेव जोशी
राजस्थान राज्य में 30 जून 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागु किया गया है ?
(A) 5 बार
(B) 3 बार
(C) 6 बार
(D) 4 बार
Get the Examsbook Prep App Today