Q : दिल्ली—मुंबई औद्योगिक (इण्डस्ट्रियल) कॉरिडोर का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान से होकर गुजरता है?
(A) 39%
(B) 14%
(C) 29.11 %
(D) 17.50 %
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
(A) आहड़ संस्कृति
(B) कालीबंगा संस्कृति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
(A) आम जनता को
(B) बौद्ध भिक्षुओं
(C) राजकीय कर्मचारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
इस क्षेत्र से प्राप्त अशोक के शिलालेख में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया गया है। बैराट में बौद्ध भिक्षुओं की पर्याप्त उपस्थिति रही होगी।
राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
(A) चन्द्रगुप्त ||
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) शक
(B) हुण
(C) गुप्त
(D) कुषाण
राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिम्बा राम
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) कबड्डी
(B) गायन
(C) तीरंदाजी
(D) कुश्ती
मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
(A) तीरंदाजी
(B) नौकायन
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी
Get the Examsbook Prep App Today