Get Started

राजस्थान कला और संस्कृति जीके प्रश्न

2 years ago 16.9K Views
Q :  

पेजण नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) मेवाड़

(B) बागड़

(C) हाड़ौती

(D) मारवाड़

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान राज्य में तड़िया हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जिला है? 

(A) जैसलमेर

(B) बीकानेर

(C) धौलपुर

(D) झालावाड़

Correct Answer : C

Q :  

'गीन्दड़' नृत्य का संबंध किस स्थान से है? 

(A) मारवाड़

(B) शेखावटी

(C) वागड़

(D) ढूंढाड़

Correct Answer : B

Q :  

दादू पंथ का साहित्य किस भाषा में संगृहीत है? 

(A) मारवाड़ी

(B) बागड़ी

(C) मेवाती

(D) ढूंढाड़ी

Correct Answer : D

Q :  

'रमझोल' आभूषण मध्यकालीन मारवाड़ में शरीर के किस भाग से संबंधित है?

(A) कमर

(B) नाक

(C) पैर

(D) अंगुली

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के रीति - रिवाजों में मौसर किसे कहा जाता है-

(A) दहेज

(B) मृत्यु - भोज

(C) गृह प्रवेश

(D) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज

Correct Answer : B

Q :  

1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : D

Q :  

मेरिना खादी कहाँ की प्रसिद्ध है? 

(A) हनुमानगढ़

(B) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान कहाँ स्थित है? 

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

Correct Answer : A

Q :  

घुड़ला त्यौहार किस क्षेत्र में मनाया जाता है? 

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) शेखावाटी

(D) हाड़ोती

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today