Get Started

राजस्थान कला और संस्कृति जीके प्रश्न

2 years ago 17.2K Views
Q :  

सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित, है-

(A) बाला किला, अलवर में

(B) शेरगढ़ किला, बारां में

(C) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में

(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में

Correct Answer : A

Q :  

 "सहेलियों की बाड़ी'' के निर्माणकर्ता थे-

(A) संग्राम सिंह ||

(B) उदय सिंह II

(C) जगत सिंह |

(D) प्रताप सिंह ॥

Correct Answer : A

Q :  

सूची -1 का सूची से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची -1                                                          सूची ॥

( a ) महाराणा प्रताप आई बटालियन          ( i ) उदयपुर

( b ) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय     ( ii ) जयपुर

( c ) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना   ( ii ) जोधपुर

( d ) मेवाड़ भील कोर                             ( iv ) प्रतापगढ़

कूट -

(A) a- ( iii ) b- ( II ), c- ( iv ), d ( i )

(B) a- ( i ) , b- ( iii ), e- ( iv ), d- ( ii )

(C) a- ( iv) , b- ( iii ), c- ( ii ), d- ( i )

(D) a- ( i ), b- ( iii ), c- ( iv ), d- ( i )

Correct Answer : C

Q :  

'थली' और 'गोडवाड़ी' बोलियाँ किसकी उप बोलियाँ है?

(A) मारवाड़ी

(B) मेवाडी

(C) मेवाती

(D) शेखावाटी

Correct Answer : A

Q :  

'बैलगाडी मेले' के नाम प्रसिद्ध मैला है? 

(A) श्री शीतला माता मेला

(B) गोडावाड मेला

(C) पुष्कर मेला

(D) कपिल मूनी मेला

Correct Answer : A

Q :  

मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है ? 

(A) लक्ष्मी वर्मा

(B) कृष्णा कुमारी

(C) नारायणी देवी वर्मा

(D) चन्द्रावती

Correct Answer : C
Explanation :
नारायणी देवी वर्मा (उन्होंने बिजोलिया आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए थे। जबकि वह प्रजा मंडल आंदोलन में बहुत सक्रिय थीं, गांधीवादी आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप आदिवासी कल्याण और दलित कल्याण के प्रति उनके सक्रिय प्रयास हुए। उत्थान.



Q :  

आबानेरी स्थित हर्षत माता का मंदिर मूल रूप से किसे समर्पित था? 

(A) भगवान शिव

(B) भगवान विष्णु

(C) भगवान गणेश

(D) भगवान इंद्र

Correct Answer : B

Q :  

'रांगड़ी' और 'नीमाड़ी' उप - बोलियाँ हैं 

(A) वागड़ी की

(B) मालवी की

(C) मेवाड़ी की

(D) मेवाती की

Correct Answer : B

Q :  

जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया? 

(A) सवाई मानसिंह

(B) सवाई जयसिंह प्रथम

(C) सवाई जयसिंह द्वितीय

(D) सवाई प्रतापसिंह

Correct Answer : D

Q :  

आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं?

(A) गुर्जर - प्रतिहार

(B) चौहान

(C) गुहिल सिसोदिया

(D) राठौड़

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today