Get Started

टीचिंग साइकोलॉजी जीके प्रश्न

3 years ago 4.6K Views
Q :  

मनोविज्ञान के प्रकार्यवाद सम्प्रदाय का जनक निम्नलिखित में से कौन है?

(A) विलियम वुण्ट

(B) विलियम जेम्स

(C) सिगमण्ड फ्रायड

(D) स्किनर

Correct Answer : B

Q :  

वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?

(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था

(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था

(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

Correct Answer : D

Q :  

विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?

(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना

(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना

(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना

(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

Correct Answer : D

Q :  

वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?

(A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण

(B) खेल का मैदान

(C) सभागार

(D) घर

Correct Answer : A

Q :  

शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?

(A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं

(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया

(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु

(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?

(A) क्रो एवं क्रो

(B) जॉन डीवी

(C) गेसल

(D) स्ट्रेंग

Correct Answer : D

Q :  

बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?

(A) पैवलॉव

(B) पियाजे

(C) स्किनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(C) सान्निध्य की आवश्यकता

(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Correct Answer : B

Q :  

मन का मानचित्रण संबंधित है ?

(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से

(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से

(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से

(D) मन का चित्र बनाने से

Correct Answer : C

Q :  

Psychology की प्रथम पुस्तक Psychologia लिखी – 

(A) हरमन रोर्शा

(B) रुडोल्फ गॉलकाय ने

(C) कोहलर

(D) पावलव

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today