ऎसा कौन-सा अभिप्रेरणा का सिद्धांत है जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है ?
(A) शारीरिक सिद्धांत
(B) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(C) ऎच्छिक सिद्धांत
(D) उपरोक्त सभी
तनावपूर्ण परिस्थिति, पीड़ा व दुःख से बचने के लिए ?
(A) क्षतिपूरक विधियों को अपनाना चाहिए
(B) प्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए
(C) अप्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
बालक को सीखने के समय ही जिस क्रिया को सीखना होता है, टेपरिकार्डर पर रिकार्ड करके उसका सम्बन्ध मस्तिष्क से कर दिया जाता है। यह कथन है ?
(A) अनुकरण द्वारा सीखना
(B) सामूहिक विधियां
(C) सुप्त अधिगम
(D) इनमें से कोई नहीं
अन्धे बालकों को शिक्षण दिया जाता है ?
(A) दृश्य-श्रव्य सामग्री द्वारा
(B) टंकण द्वारा
(C) ब्रेल पद्धति द्वारा
(D) गाने-बजाने द्वारा
प्रेरणा की विधि है ?
(A) रुचि
(B) सफलता
(C) सामूहिक कार्य
(D) उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?
(A) प्रौढ़ावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) पूर्व बाल्यावस्था
मांटेसरी विधि के प्रतिपादक –
(A) मैडम मारिया मांटेसरी
(B) हरमन रोर्शा
(C) कोहलर
(D) पावलव
निर्देशन की आवश्यकता होती है ?
(A) समायोजन के लिए
(B) अपनी रुचियों एवं सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार भावी जीवन की योजना के लिए
(C) विकास के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कौन-सा कार्य नहीं करेगा ?
(A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
(B) व्यक्तिगत शिक्षण की व्यवस्था
(C) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास
(D) कठोर दण्ड देकर कार्य करवाना
समायोजन की प्रक्रिया है ?
(A) गतिशीलता
(B) स्थिरता
(C) स्थानापन्न
(D) मानसिक
Get the Examsbook Prep App Today