Get Started

टीचिंग साइकोलॉजी जीके प्रश्न

3 years ago 4.6K Views
Q :  

ऎसा कौन-सा अभिप्रेरणा का सिद्धांत है जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है ?

(A) शारीरिक सिद्धांत

(B) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत

(C) ऎच्छिक सिद्धांत

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : C

Q :  

तनावपूर्ण परिस्थिति, पीड़ा व दुःख से बचने के लिए ?

(A) क्षतिपूरक विधियों को अपनाना चाहिए

(B) प्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए

(C) अप्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

बालक को सीखने के समय ही जिस क्रिया को सीखना होता है, टेपरिकार्डर पर रिकार्ड करके उसका सम्बन्ध मस्तिष्क से कर दिया जाता है। यह कथन है ?

(A) अनुकरण द्वारा सीखना

(B) सामूहिक विधियां

(C) सुप्त अधिगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

अन्धे बालकों को शिक्षण दिया जाता है ?

(A) दृश्य-श्रव्य सामग्री द्वारा

(B) टंकण द्वारा

(C) ब्रेल पद्धति द्वारा

(D) गाने-बजाने द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

प्रेरणा की विधि है ?

(A) रुचि

(B) सफलता

(C) सामूहिक कार्य

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?

(A) प्रौढ़ावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) पूर्व बाल्यावस्था

Correct Answer : B

Q :  

मांटेसरी विधि के प्रतिपादक – 

(A) मैडम मारिया मांटेसरी

(B) हरमन रोर्शा

(C) कोहलर

(D) पावलव

Correct Answer : A

Q :  

निर्देशन की आवश्यकता होती है ?

(A) समायोजन के लिए

(B) अपनी रुचियों एवं सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार भावी जीवन की योजना के लिए

(C) विकास के लिए

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कौन-सा कार्य नहीं करेगा ?

(A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार

(B) व्यक्तिगत शिक्षण की व्यवस्था

(C) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास

(D) कठोर दण्ड देकर कार्य करवाना

Correct Answer : D

Q :  

समायोजन की प्रक्रिया है ?

(A) गतिशीलता

(B) स्थिरता

(C) स्थानापन्न

(D) मानसिक

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today