कहां पर विलियम वुंट ने वर्ष 1879 मे प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की थी?
(A) लिपजिंग जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) कोलकाता
किसे प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक कहा जाता है?
(A) वाटसन
(B) विलियम वुंट
(C) गिलफोर्ड
(D) थॉमसन
मनोविज्ञान को मध्य युग के दार्शनिको ने क्या बताया है?
(A) व्यवहार का विज्ञान
(B) चेतना का विज्ञान
(C) मष्तिस्क का विज्ञान
(D) आत्मा का विज्ञान
यह कथन किसका है “शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है”?
(A) पिल्सबरी
(B) ब्राउन
(C) स्किनर
(D) क्रो व क्रो
“मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान कहने वालों से संबंधित नहीं है” किसका कथन है?
(A) अरस्तु
(B) प्लेटो
(C) डेकार्टे
(D) विलियम जेम्स
यह कथन किसका है “आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति और समाज दोनो के कल्याण से है”?
(A) डमविल
(B) फ्रेंडसन
(C) युलिच
(D) रीबर्न
मनोविज्ञान प्रयोगशाला भारत में प्रथम कहाँ पर स्थापित हुई थी?
(A) कलकत्ता विश्वविद्यालय में
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय में
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में
(D) इनमें से कोई नहीं
कितने उद्देश्य “कली” ने शिक्षा मनोविज्ञान के बताए है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
संज्ञानात्मक आन्दोलन के जनक –
(A) हरमन रोर्शा
(B) अल्बर्ट बांडूरा
(C) कोहलर
(D) पावलव
किसने मनोविज्ञान को मन् या मस्तिष्क मस्तिष्क का विज्ञान कहा है?
(A) पोंपों नाजी
(B) विलियम जेम्स
(C) जेम्स अली
(D) वाटसन
Get the Examsbook Prep App Today