विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर
किलोवॉट घंटा (KWH) मात्रक है—
(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) विधुत आवेश का
(D) विधुत धारा का
जब कोई वस्तु किसी हवाई जहाज से गिरती है, तो उसमें वृद्धि होती है—
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) द्रव्यमान
(D) त्वरण
एक सेमीकंडक्टर का विशिष्ट उदाहरण _______ है?
(A) प्लैटिनम
(B) जर्मेनियम
(C) क्वार्ट्ज
(D) अभ्रक
एक 1 किलो की वस्तु 30 मीटर की ऊँचाई से भूमि पर गिराई जाती है। गुरुत्व—बल द्वारा किया गया कार्य______होगा
(A) 30 J
(B) 10 J
(C) 0.33 J
(D) 300 J
किसी वस्तु का द्रव्यमान व वेग का गुणनफल कहलाता है—
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) आयतन
(D) घनत्व
Get the Examsbook Prep App Today