Get Started

Physics General Knowledge Questions and Answers

3 years ago 9.7K Views
Q :  

विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(A) एमीटर

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) जनित्र

(D) मीटर

Correct Answer : C

Q :  

किलोवॉट घंटा (KWH)  मात्रक है—

(A) ऊर्जा का

(B) शक्ति का

(C) विधुत आवेश का

(D) विधुत धारा का

Correct Answer : A

Q :  

जब कोई वस्तु किसी हवाई जहाज से गिरती है, तो उसमें वृद्धि होती है—

(A) स्थितिज ऊर्जा

(B) गतिज ऊर्जा

(C) द्रव्यमान

(D) त्वरण

Correct Answer : B

Q :  

एक सेमीकंडक्टर का विशिष्ट उदाहरण _______ है?

(A) प्लैटिनम

(B) जर्मेनियम

(C) क्वार्ट्ज

(D) अभ्रक

Correct Answer : B

Q :  

एक 1 किलो की वस्तु 30 मीटर की ऊँचाई से भूमि पर गिराई जाती है। गुरुत्व—बल द्वारा किया गया कार्य______होगा

(A) 30 J

(B) 10 J

(C) 0.33 J

(D) 300 J

Correct Answer : D

Q :  

किसी वस्तु का द्रव्यमान व वेग का गुणनफल कहलाता है—

(A) संवेग

(B) त्वरण

(C) आयतन

(D) घनत्व

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today