किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के सामने उसके फोकस बिंदु और वक्रता केंद्र के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा गया है। निर्मित होने वाली छवि होगी:
(A) आभासी और सीधी
(B) आभासी और उल्टी
(C) वास्तविक और उल्टी
(D) वास्तविक और सीधी
उष्मा के संचरण की विधि है—
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) ये सभी
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।
(B) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।
(C) आद्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।
(D) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।
मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
जल में वायु का बुलबुला , जिसकी भांति व्यवहार करेगा , वह है
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेन्स
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेन्स
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं
(A) इनवर्टर
(B) रेक्टीफायर
(C) ट्रान्सफार्मर
(D) ट्रान्समीटर
Get the Examsbook Prep App Today