Get Started

Physics General Knowledge Questions and Answers

3 years ago 9.7K Views
Q :  

दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

(A) निकट की वस्तुओं को

(B) बड़ी वस्तुओं को

(C) दूर की वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

मानव-नेत्र में होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) अवतल दर्पण

Correct Answer : C

Q :  

वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?

(A) 2 मिनट

(B) 1 मिनट

(C) 4 मिनट

(D) 3 मिनट

Correct Answer : A
Explanation :
परिणामस्वरूप, सूर्य क्षितिज से ऊपर उठा हुआ प्रतीत होता है और हम वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले सूर्य को देख पाते हैं। यही घटना सूर्यास्त के दौरान भी घटित होती है, यानी हम वास्तविक सूर्यास्त के 2 मिनट बाद सूर्य को देख सकते हैं। इस प्रकार, वास्तविक सूर्यास्त और स्पष्ट सूर्यास्त के बीच के समय का अंतर लगभग 2 मिनट है।



Q :  

अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?

(A) लाल

(B) काला

(C) पीला

(D) नीला

Correct Answer : B

Q :  

चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) न्यूटन

(B) टेसला

(C) एम्पीयर

(D) मीटर

Correct Answer : B

Q :  

दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) द्विफोकस लेंस

(C) उत्तल लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today