Get Started

Indian History Questions for Competitive Exams

8 months ago 231.1K Views
Q :  

किस वर्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई थी ? 

(A) 1 सितंबर 1956

(B) 12 जुलाई 1982

(C) 12 अप्रैल 1988

(D) 22 नवंबर 1972

Correct Answer : C

Q :  

रवींद्रनाथ टैगोर को किस वर्ष में नोबेल पुरस्कार मिला?

(A) 1911

(B) 1923

(C) 1913

(D) 1941

Correct Answer : C

Q :  

स्वतंत्र भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?

(A) राजाजी

(B) राजगोपालाचारी

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) लॉर्ड वेवेल

Correct Answer : B

Q :  

राज्यसभा के लिए नामित पहली महिला फिल्म स्टार थी

(A) नरगिस दत्त

(B) शबाना आज़मी

(C) मधुबाला

(D) मीना कुमारी

Correct Answer : A

Q :  

विक्रम युग की शुरुआत हुई

(A) 57 BC

(B) 78 AD

(C) 57 AD

(D) 78 BC

Correct Answer : A

Q :  

सोने के सिक्के जारी करने वाले पहले कौन थे?

(A) इंडो यूनानियों

(B) शाक

(C) पार्थियन

(D) कुषाण

Correct Answer : A

Q :  

ICS में चयनित होने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(C) सत्येंद्र नाथ टैगोर

(D) सीआर दास

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित शासकों में से किसने चौथा एंग्लो-मैसूर युद्ध लड़ा था जिसमें वह मारा गया था?

(A) निज़ाम

(B) औरंगजेब

(C) टीपू सुल्तान

(D) शिवाजी

Correct Answer : C

Q :  

अवध के स्वायत्त साम्राज्य के संस्थापक थे

(A) शुजा-उद-दौला

(B) सआदत खान बुरहान-उल मुल्क

(C) सफदरजंग

(D) शेरशाह

Correct Answer : B

Q :  

सहस्त्र (सितार) का जनक किसे माना जाता है?

(A) मियां तानसेन

(B) बैजू बावरा

(C) अमीर खुसरो

(D) बडे गुलाम अली खान

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today