Get Started

Indian History Questions for Competitive Exams

8 months ago 231.0K Views
Q :  

तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ? 

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) फिरोज शाह तुगलक

(C) ग्यासुद्दीन तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

'भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है 

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) देहरादन

(D) बेंगलुरु

Correct Answer : D

Q :  

कौन सी घटना अंतिम थी ? 

(A) अमेरिकी क्रांति

(B) फ्रांस क्रांति

(C) रुसी क्रांति

(D) नमक सत्याग्रह

Correct Answer : D

Q :  

ब्लैक होल त्रासदी में हुई थी ? ' 

(A) कलकत्ता

(B) मुर्शिदाबाद

(C) मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की स्थापना किसने की?

(A) एम. करुणानिधि

(B) एमजी. रामचंद्रन

(C) सी. एन. अन्नादुरई

(D) सी. राजगोपालाचारी

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा मन्दिर गुप्त काल में ईटों से बना हुआ था ? 

(A) भीतरगॉव मंदिर

(B) लक्ष्मी मंदिर

(C) दशावतार मंदिर

(D) पार्वती मंदिर

Correct Answer : A

Q :  

कालीबंगा से किसका संबंध था ? 

(A) वाई डी शर्मा

(B) आर. डी. बनर्जी

(C) दया राम साहनी

(D) अमलानंद घोष

Correct Answer : D
Explanation :

1. खेत जोतने का सबसे प्राचीन प्रमाण कालीबंगा से प्राप्त हुआ है।

2. यह उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में घग्गर (सरस्वती) नदी के तट पर स्थित है।

3. कालीबंगा की खुदाई 1960 में बी.बी. लाल और बी.के. थापर ने शुरू की थी।

4. कालीबंगा से खेती के प्रमाण मिलते हैं, जो विश्व में सबसे प्राचीन है।

5. कच्ची ईंटों से बने उठे हुए चबूतरे से एक पंक्ति में अग्नि वेदी के साक्ष्य मिलते हैं।

6. सर्वप्रथम 1952 ई में अमलानन्द घोष ने इसकी खोज की। बी. के थापर व बी. बी लाल ने 1961-69 में यहाँ उत्खनन का कार्य किया।


Q :  

पुर्तगाली का पहला गवर्नर कौन था ?   

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा

(B) अल्फांसो डी अल्बकर्क

(C) नीनो दा कुन्हा

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

लहना कौन थे ? 

(A) गुरूरामदास

(B) गुरू अंगद

(C) गुरू अर्जुनदेव

(D) गुरू हरगोबिन्द

Correct Answer : B

Q :  

सोम प्रकाश समाचार पत्र द्वारा संपादित था ?

(A) बाल मुकुंद गुप्ता

(B) तिलक

(C) जुगल किशोर

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today