चोलों की राजधानी थी
(A) बादामी
(B) तंजौर
(C) दिल्ली
(D) महाबलीपुरम
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन था?
(A) सी राजगोपालाचारी
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) सिकंदरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) दिल्ली
मुहम्मद आदिल शाह कहाँ के सुल्तान थे?
(A) सहारनपुर
(B) बीजापुर
(C) नागपुर
(D) अवध
एनसीटी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन हैं?
(A) नसीर अहमद
(B) अनील बैजल
(C) नजरत उमंग
(D) नज़ीब जंग
निम्नलिखित में से कौन दक्खन में बहमनी साम्राज्य का संस्थापक था?
(A) महमूद गवन
(B) हसन गंगू
(C) सिकंदर शाह
(D) मलिक अंबर
दिल्ली सल्तनत की कुलीनता मुख्यतः से बनी थी
(A) अफगान
(B) अरब
(C) तुर्क
(D) ये सभी
मंगोलों के शासन के दौरान सिंधु के तट पर पहली बार दिखाई दिए
(A) रजिया
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुब-उद-दीन ऐबक
निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद शहर की स्थापना की?
(A) मुजफ्फर शाह द्वितीय
(B) अहमद शाह
(C) कुतुब-उद-दीन अहमद शाह
(D) मुहम्मद I बरगाह
हसन निजामी और फख ए मुदब्बिर किसके दरबारी कवि थे?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Get the Examsbook Prep App Today