राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 28 जून
(D) 29 जून
हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है-
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) बैंक ऑफ बड़ोदा
1. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है।
2. यह भारत का सर्वोच्च बैंक है और देश की मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है।
3. RBI की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत हुई थी।
निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / कौन से सत्य है/हैं
(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B)1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A)
(B) केवल (B)
(C) ना तो (A) ना ही (B)
(D) (A) और (B) दोनों
साइमन कमीशन की सिफारिश के बारे में क्या सत्य है?
(A) सती प्रथा का उन्मूलन
(B) केंद्र में विधायिका का उन्मूलन
(C) बाल विवाह का उन्मूलन
(D) द्वैध शासन का उन्मूलन
अरविन्द घोष के द्वारा रचित भवानी मन्दिर निम्न में से किस रचना से प्रेरित थी?
(A) आनन्द मठ
(B) देवी चौधरानी
(C) वर्तमान रणनीति
(D) दुर्गेश नन्दिनी
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को_____ यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।
(A) गाड़ियों में
(B) कार्यस्थलों पर
(C) वैवाहिक संबंधों में
(D) सड़कों पर
1977 के लोकसभा के साधारण निर्वाचन में सबसे अधिक स्थान (सीटें) हासिल करने वाला राजनीतिक दल था-
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय जनसंघ
(D) भारतीय लोक दल
'होम रूल लीग' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पी.एस. मेहता
(C) एस.एन. बनर्जी
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
भारत सरकार ने ______ की अध्यक्षता में "राज्य पुनर्गठन आयोग, 1955" का गठन किया गया |
(A) एच.एन.कुंजरू
(B) एन.माधव राव
(C) एस. फैजल अली
(D) के एम पानीक्कर
निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति ( 1976 ) के सदस्य रहे हैं ?
( A ) ए . आर . अन्तुले
( B ) एस.एस. रे
( C ) हरिदेव जोशी
( D ) सी . एम . स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( C )
(C) ( A ) , ( B ) और ( D )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
Get the Examsbook Prep App Today