भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) भारत का महान्यायवादी
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(D) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-
(A) क्षेत्र पंचायत - उत्तरप्रदेश
(B) पंचायत समिति - मध्यप्रदेश
(C) तालुका पंचायत - गुजरात
(D) मंडल पंचायत - कर्नाटक
निम्नांकित में से कौन सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियाँ हैं ?
(A ) प्राक्कलन समिति
( B ) लोक लेखा समिति
( C ) लोक उपक्रम समिति
( D ) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
कूट :
(A) ( A ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( D )
(C) ( A ) , ( B ) और ( C )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
______ राज्यों में लोक शिकायत और भ्रष्टाचार शिकायतों पर कार्यवाई करता है
(A) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
(B) लोकपाल
(C) लोकायुक्त
(D) प्रशासनिक प्राधिकरण
“सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता; अस्पतालों और दवाइयों” __________ में एक प्रविष्टि है।
(A) राज्य सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) संघ सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
किस महिला नेता ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) अरुणा आसफ़ अली
(C) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(D) विजया लक्ष्मी पंडित
महात्मा गांधी ने किसे "उत्तर दिनांकित चेक" कहा था?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) साइमन कमीशन
(C) यंग हसबैण्ड मिशन
(D) यंग हसबैण्ड मिशन
निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता नहीं हैं?
(A) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
(B) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
(C) जनता की निर्णय निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष सहभागिता
(D) जनता को मतदान का अधिकार
निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता हैं।
( 1 ) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
( 2 ) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
( 3 ) जनता को मतदान का अधिकार
भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश क्या हैं?
(A) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए निर्देश।
(B) बच्चों के हानिकारक रोज़गारों से बचाव के लिए निर्देश।
(C) घरेलू हिंसा से महिलाओं के बचाव के लिए निर्देश।
(D) गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश।
निम्नलिखित में से मुख्यतया कौन सा मंत्रालय भारत के परिवार नियोजन कार्यक्रम को नियंत्रित करता है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) परिवार कल्याण मंत्रालय
(D) सामाजिक कल्याण मंत्रालय
Get the Examsbook Prep App Today