Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.5K Views

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान विषय एक ऐसा विषय है, जिसके बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। आपको महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान का भी प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आपको अपनी तैयारी को मजबूत करने की आवश्यकता है। भारत का इतिहास या भूगोल इतना बड़ा है कि इसे याद करने में बड़ों की रातों की नींद हराम हो जाती है। सभी सवालों के जवाब याद रखना हर किसी के लिए लगभग नामुमकिन होता है, आज हम आपको बता रहे हैं उन खास सवालों के जवाब जो ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।

सामान्य ज्ञान प्रश्न

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल और भारतीय राजनीति से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं, जो एसएससी, आरआरबी, आरपीएससी, यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर        

  Q :  

भारत के संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों को सन्निहित किया गया है?

(A) भाग - V

(B) भाग - II

(C) भाग - IV A

(D) भाग - VI

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से सामाजिक न्याय से सम्बन्धित संवैधानिक प्रावधान नहीं है:

(A) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु सरकारी नौकरियों में आरक्षण

(B) विधायिका में अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु आरक्षण

(C) समान कार्य हेतु समान वेतन

(D) बाल श्रम निषेध

Correct Answer : C
Explanation :
इस प्रकार यहां समान कार्य के लिए समान वेतन सामाजिक न्याय से संबंधित कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। सामाजिक न्याय से संबंधित राजनीतिक सुरक्षा उपाय निम्नलिखित हैं: अनुच्छेद 330: लोगों की सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण।



Q :  

भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में एक मंत्रिपरिषद् का प्रावधान है जो कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करेगा?

(A) अनुच्छेद 74

(B) अनुच्छेद 78

(C) अनुच्छेद 79

(D) अनुच्छेद 80

Correct Answer : A
Explanation :
संविधान के अनुच्छेद 74(1) में प्रावधान है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधान मंत्री होगा, जो सलाह के अनुसार अपने कार्यों का प्रयोग करेगा।



Q :  

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित किसी मामले पर राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँग सकता है।

(B) राष्ट्रपति द्वारा माँगे जाने पर सर्वोच्च न्यायालय उन्हें परामर्श देने हेतु बाध्य है।

(C) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये परामर्श को मानने हेतु बाध्य नहीं है।

(D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श अनुसार सरकार प्रस्तावित विधेयक में आवश्यक संशोधन कर सकती है।

Correct Answer : B

Q :  

निम्नांकित में से कौनसा युग्म मूल कर्त्तव्यों के संबंध में सही नहीं है? 

(A) त्याग : स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का।

(B) विकास : वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का।

(C) परिरक्षण : भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा का।

(D) निर्माण भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का।

Correct Answer : C

Q :  

भारत को सबसे अच्छे ________के रूप में वर्णित किया गया है।

(A) राज्यों का संघ

(B) एकात्मक राज्य

(C) संप्रभुत्व राज्य

(D) फेडरेशन

Correct Answer : A
Explanation :
इंडिया, जिसे भारत के नाम से भी जाना जाता है, राज्यों का एक संघ है। यह सरकार की संसदीय प्रणाली वाला एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है।



Q :  

संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को 'अभिलेख न्यायालय' का स्थान दि गया है?

(A) 129

(B) 130

(C) 137

(D) 143

Correct Answer : A
Explanation :

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 129 में सर्वोच्च न्यायालय को 'अभिलेख न्यायालय' कहा गया है। अनुच्छेद 129 कहता है: सर्वोच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय होगा। -सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय होगा और उसके पास ऐसे न्यायालय की सभी शक्तियाँ होंगी जिनमें स्वयं की अवमानना के लिए दंडित करने की शक्ति भी शामिल होगी।


Q :  

भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ? 

(A) 26 अगस्त, 1947

(B) 29 अगस्त, 1947

(C) 22 नवम्बर, 1947

(D) 9 जुलाई, 1946

Correct Answer : B
Explanation :
29 अगस्त 1947 को संविधान सभा ने डॉ. बी.आर. की अध्यक्षता में एक मसौदा समिति का गठन किया। अम्बेडकर ने भारत के लिए एक मसौदा संविधान तैयार किया। संविधान के मसौदे पर विचार-विमर्श करते हुए, विधानसभा ने पेश किए गए, चर्चा की और कुल 7,635 में से 2,473 संशोधनों का निपटारा किया।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन, भारत में एक राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं? 

(A) विधानसभा के सदस्य

(B) संसद के सदस्य

(C) केन्द्र सरकार

(D) अटार्नी जनरल

Correct Answer : C
Explanation :
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।



Q :  

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है?

(A) अनुच्छेद 16

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 18

(D) अनुच्छेद 19

Correct Answer : B
Explanation :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 ने 'अस्पृश्यता' को समाप्त कर दिया, किसी भी रूप में इसके अभ्यास पर रोक लगा दी और 'अस्पृश्यता' से उत्पन्न किसी भी विकलांगता को लागू करना, कानून के अनुसार दंडनीय अपराध बना दिया।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today