Get Started

Hindi Grammar Questions for Competitive Exams

3 years ago 5.7K Views
Q :  

चिंता (1) /यह है कि (2)/ होगा (3)/ कैसे (4)/पुनरुत्थान (5)/ देश का (6) क्रम संख्या (1 ) और (2) के बाद वाक्य संरचना का सही क्रम क्या होगा?

(A) 6,4,3,5

(B) 4,3,6,5

(C) 5,6,4,3

(D) 6,5,4,3

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से 'तद्धव' शब्द कौनसा है?

(A) हाथ

(B) अस्थि

(C) हास्य

(D) ह्दय

Correct Answer : A

Q :  

'सीमा तेज चलती है' वाक्य में ————— क्रिया विशेषण है—

(A) सीमा

(B) चलती

(C) तेज

(D) है

Correct Answer : C

Q :  

'सिर मुंडाते ही ओले पड़े' लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है—

(A) काम के बीच में व्यवधान पड़ना

(B) विघ्न के बाद भी कार्य संपन्न होना

(C) काम समाप्त होते ही खराब हो जाना

(D) शुरू में ही विघ्न पड़ना

Correct Answer : C

Q :  

वह (1)/ एक (2)/ कार्य से (3)/ आवश्यक (4)/ गया है(5)/ बाहर (6) क्रंम संख्या (1) और (2) के बाद वाक्य सरंचना का सही क्रम क्या होगा?

(A) 3,4,6,5

(B) 4,3,5,6

(C) 4,3,6,5

(D) 3,6,5,4

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?

(A) सौभाग्य

(B) शिक्षा

(C) सिर

(D) शीतल

Correct Answer : C

Q :  

हमें व्यायाम ——— चाहिए। रिक्त स्थान के लिए उपर्युक्त शब्द कौनसा होगा?

(A) दौड़ना

(B) करना

(C) भागना

(D) साधना

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से दीर्घ स्वर कौन सा है ?

(A) ओ

(B) ई

(C) ऐ

(D) ए

Correct Answer : B

Q :  

'कर्कश' का विलोम ———— होगा।

(A) मधुर

(B) करुण

(C) धूमिल

(D) निष्ठुर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?

(A) विद्यार्थियों को इस पुस्तक की अध्ययन उपयोगी होगी।

(B) विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।

(C) विद्यार्थियों के लिए इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।

(D) विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today