Get Started

Hindi Grammar Questions for Competitive Exams

3 years ago 5.7K Views
Q :  

भक्त ईश्वर पर श्रद्धा—————है। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द कौनसा होगा?

(A) करता

(B) रखता

(C) देखता

(D) मिलता

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से अंतस्थ व्यंजन कौन सा है?

(A) ल

(B) न

(C) श

(D) भ

Correct Answer : A

Q :  

निविदा सूचना का उद्देश्य होता है 

(A) सामान की आपूर्ति करवाना

(B) निर्माण कार्य करवाना

(C) सामान की नीलामी

(D) उपरोक्त सभी कार्य

Correct Answer : D

Q :  

' बाधा डालना ' मुहावरे का अर्थ है 

(A) पाला पड़ना

(B) रोड़ा अटकाना

(C) बरस पड़ना

(D) दांतो तले जीभ लाना

Correct Answer : B

Q :  

'तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्के लगाए'_ इस वाक्य में उद्देश्य है 

(A) छक्के

(B) ओवर

(C) पाँच

(D) तेंदुलकर

Correct Answer : D

Q :  

'को' और ' के लिए' किस कारक के चिह्न है? 

(A) सम्बोधन

(B) अपादान

(C) सम्प्रदान

(D) करण कारक

Correct Answer : C

Q :  

'महेश काली पतलून पहन कर खेलने आया' में विशेषण है 

(A) खेलने

(B) महेश

(C) काली

(D) पतलून

Correct Answer : C

Q :  

अभिधा शब्द शक्ति में- 

(A) व्यंग्यार्थ प्रकट होता है

(B) लक्ष्यार्थ प्रकट होता है

(C) वाच्यार्थ प्रकट होता है

(D) विचित्र अर्थ प्रकट होता है

Correct Answer : C

Q :  

'ऋ' स्वर नहीं है- 

(A) कृपा

(B) रिवाज

(C) दृष्टि

(D) कृष्ण

Correct Answer : B

Q :  

गुण सन्धि है? 

(A) सिंधूर्मी

(B) भारतेन्दु

(C) नारीश्वर

(D) लोकेश्वर्य

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today