निम्नलिखित में कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है?
(A) उज्ज्वल
(B) ज्यौत्सना
(C) कवियित्री
(D) संन्यास
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(A) लकीर
(B) लगाम
(C) लालच
(D) लागत
1. संज्ञा शब्द के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं।
- पुल्लिंग – जो शब्द पुरुष जाति का बोध कराते हैं, वे पुल्लिंग कहलाते हैं; जैसे- लालच मोती, कौआ, खरगोश, मंडल घोड़ा, हाथी, कुत्ता, आयुष पक्षी, चीता, पानी आदि।
- स्त्रीलिंग - जो शब्द स्त्रीलिंग जाति का बोध कराते हैं, वे स्त्रीलिंग कहलाते हैं; जैसे- बेटी, पुत्री, शिक्षिका, गाय, मोरनी, माता, लड़की, भेद, गाय, भैंस, बकरी, लोमड़ी, बंदरिया, मछली, बुढिया, शेरनी, नारी, रानी आदि।
'बहुत आदमी' में 'बहुत' किस प्रकार का विशेषण है?
(A) निश्चित संख्यावाचक
(B) सार्वनामिक
(C) अनिश्चित संख्यावाचक
(D) परिमाण बोधक
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A) जीतना
(B) जागना
(C) ओढ़ना
(D) बुलाना
निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य शुद्ध है—
(A) यहाँ अपनी हस्ताक्षर कर दीजिए।
(B) यहाँ अपना हस्ताक्षर लिख दीजिए।
(C) यहाँ अपने हस्ताक्षर कर दीजिए।
(D) यहाँ अपना हस्ताक्षर बना दीजिए।
निम्न में से तत्सम शब्द है—
(A) तालाब
(B) तिनका
(C) तीखा
(D) ताम्र
'का' किस कारक की विभक्ति है?
(A) संबंध की
(B) अधिकरण की
(C) संप्रदान की
(D) अपादान की
निम्नलिखित में से कर्ताकारक की विभक्ति——————— है।
(A) ने
(B) को
(C) में
(D) से
'श्याम आया है' वाक्य का काल है?
(A) पूर्ण वर्तमान
(B) सामान्य वर्तमान
(C) संभाव्य वर्तमान
(D) तात्कालिक वर्तमान
माँ ने बच्चे को बुलाया' रेखाकिंत अंश में कौन सा कारक है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) संप्रदान
(D) अपादान
Get the Examsbook Prep App Today