सामान्य कार्यालयी पत्र में इनमें से किस घटक का उल्लेख नहीं किया जाता है?
(A) प्रेषक अधिकारी का नाम
(B) पत्र क्रमांक
(C) विषय
(D) संदर्भ
इनमें से कौन-सा शब्द ' Principal ' का हिन्दी समानार्थक नहीं है?
(A) सिद्धांत
(B) प्राचार्य
(C) प्रधान
(D) मूल
' Null and void ' का हिन्दी समानार्थक है –
(A) शून्य और कृत
(B) अकृत और शून्य
(C) अकृत और शून्य
(D) कृत और अकृत
' जैसा मौका देखा वैसा बन गए' यह अर्थ किस लोकोक्ति का होगा?
(A) खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है
(B) सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है
(C) गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास
(D) अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग
निम्नांकित में से किस मुहावरे का अर्थ है- ' कार्य समाप्ति में देर होना' है?
(A) सड़क नापना
(B) दो नावों पर सवार होना
(C) दिल्ली दूर होना
(D) हथेली पर सरसों उगाना
“ वह जो शीघ्र उत्तर देने की बुद्धि रखता है " वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) विशेषज्ञ
(B) बुद्धिमान
(C) वाक्पटु
(D) प्रत्युत्पन्नमति
'अनिरुद्ध' किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होगा?
(A) वह जो कानून के विरुद्ध हो
(B) वह जिसका कोई अंत न हो
(C) वह जिसे रोका न जा सके
(D) वह जो शीघ्र प्रसन्न हो जाए
इनमें से किस वाक्य में ' द्विकर्मक क्रिया ' प्रयुक्त हुई है ?
(A) पत्रकार ने समाचार लिखा।
(B) अध्यापक ने छात्र को पुस्तक पढ़ाई।
(C) वह दूसरी बार भोजन कर रहा है।
(D) वह अंग्रेजी फिल्म देख रहा है।
इनमें से किस वाक्य में 'अकर्मक क्रिया' प्रयुक्त हुई है ?
(A) लड़का पत्र लिख रहा है।
(B) वह पढ़ रहा है।
(C) बच्ची सो रही है।
(D) बच्चे केले खा रहे हैं।
निम्नलिखित में 'सकर्मक क्रिया' कौन-सी है ?
(A) हँसना
(B) रोना
(C) लिखना
(D) उठना
Get the Examsbook Prep App Today