अनुग्रह का विलोम हैं-
(A) विग्रह
(B) आग्रह
(C) संग्रह
(D) ग्रहण
‘जो सब स्थानों से संबंध रखता हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(A) सार्वभौमिक
(B) सार्वजनिक
(C) सार्वकालिक
(D) सार्वत्रिक
अनुस्मारक के बारे में कौन-सी बात गलत हैं?
(A) अनुस्मारक में पूर्व पत्र का संदर्भ होता हैं।
(B) इनमें प्रतिलिपि देने का प्रावधान नहीं होता हैं।
(C) इसकी भाषा अपेक्षाकृत कठोर होती हैं।
(D) अनुस्मारक गजट में प्रकाशित होता हैं।
घर-घर में माटी के चूल्हे होना
(A) प्रत्येक परिवार में बटवारा होता है
(B) सब जगह क्लेश है
(C) सब समान होना
(D) मिट्टी का चूल्हा आसानी से बना लिया जाता है।
' जय' शब्द का विलोम बनाने के लिए इनमें से उपयुक्त उपसर्ग चुनिए –
(A) सम्
(B) सु
(C) परा
(D) वि
इनमें से कौन-सा शब्द ' सामासिक पद' नहीं है?
(A) तिरंगा
(B) शारीरिक
(C) रंगमंच
(D) यथाशक्ति
' उपर्युक्त' शब्द का सही संधि - विच्छेद होगा –
(A) उपरि + उक्त
(B) उपर + उक्त
(C) ऊपर + युक्त
(D) उपरि + युक्त
कार्यालयी पत्र में इनमें से क्या नहीं होना चाहिए?
(A) स्पष्टता
(B) आडम्बरपूर्ण भाषा शैली
(C) संक्षिप्तता
(D) सरलता
निम्नांकित में से सही संधियुक्त शब्द कौन-सा है?
(A) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(B) अभि + ईप्सा = अभिप्सा
(C) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश
(D) लघु + उत्तर = लघूत्तर
"Application has not been made in proper form.” इस वाक्य का हिन्दी रूपांतरण होगा
(A) सही प्रपत्र में आवेदन नहीं है ।
(B) प्रार्थना - पत्र गलत प्रपत्र में है ।
(C) आवेदन उचित माध्यम से नहीं दिया गया है ।
(D) आवेदन उचित रूप में नहीं किया गया है ।
Get the Examsbook Prep App Today